अगर आपके स्मार्टफोन में हो रही है स्टोरेज की कमी ? तो इन तरीकों से बढ़ाएं स्पेस
रोजाना whatsapp पर हजारों संदेश, फोटो संदेश और वीडियो आते रहते हैं जिसकी वजह से फोन में इंटरनल स्टोरेज कम होने लगती है. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.
नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों को कम स्पेस की दिक्कत देखने को मिलती है, रोजाना whatsapp पर हजारों संदेश, फोटो संदेश और वीडियो आते रहते हैं जिसकी वजह से फोन मी इंटरनल स्टोरेज कम होने लगती है. याद रखें अगर आपका फोन का इंटरनल स्टोरेज फुल रहेगा तो इसका असर उसकी परफॉरमेंस पर भी पड़ेगा, ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं
अगर आप अपने फ़ोन एक-एक फोटो या विडियो को डिलीट करोगे तो आपका काफी समय बर्बाद हो जाएगा, इसलिए सबसे पहले अपने फोन को लैपटॉप/डेस्कटॉप पर अटैच्ड कीजिये, उसके बाद फालतू फाइल्स को डिलीट करके आप अच्छा स्टोरेज बना सकते हैं.
अगर आपके स्मार्टफोन में बहुत साड़ी ऐप्प हैं और आप उनका इस्तेमाल ही नहीं करते तो आप सबसे पहले उन ऐप्प को हटा दीजिये, इससे स्पेस तो बढ़ेगा ही साथ ही फ़ोन की परफॉरमेंस भी स्मूथ रहेगी.
अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो उसकी सेटिंग में जाकर कैशे क्लियर करें, ऐसा करने से स्टोरेज बढ़ जाएगा और फोन भी स्मूथ चलेगा. इसे आपको रोजाना करना होगा, ताकि फोन बेहतर चले.
अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप फोन की settings में जाकर General पर क्लिक करें और फिर उसके बाद 'स्टोरेज और आईक्लाउड स्टोरेज पर क्लिक करें, फिर मुख्य स्टोरेज में जायें, यहां आपको फोन का स्टोरेज और उसका डिविजन नजर आएगा, फिर आप एक्स्ट्रा फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं और स्पेस बना सकते हैं.
फोन में एक्स्ट्रा स्पेस बनाने के लिए आप माइक्रो एसडी कार्ड का सहारा ले सकते हैं, और हैवी फाइल्स को कार्ड में मूव करके फोन के स्टोरेज में बेहतर स्पेस दे सकते हैं.
अक्सर ई-मेल से जुड़ी फाइल्स को हम डाउनलोड कर लेते हैं जोकि फोन में सेव हो जाती है, यह रोजाना सभी के साथ होता होगा, इसलिए इन फाइल्स को डिलीट करके आप अच्छा स्पेस बना सकते हैं. आप क्लाउड स्टोरेज का भी इस्तेमाल करके फोन में बेहतर स्पेस बना सकते हैं.
यह पढ़ें