Top Budget DSLR Cameras for Photo-Video Lovers: आजकल फोटो-वीडियोग्राफी का शौक किसे नहीं है. अच्छी तस्वीरें देख कर और ज्यादा क्लिक करने का मन करता है. स्मार्टफोन से भी बढ़िया फोटो क्लिक की जा सकती हैं, लेकिन DSLR कैमरा की बात ही अलग होती है. जो फोटो DSLR से आती हैं, वो फोन से मिलना थोड़ा मुश्किल होता है.


आज हम आपको कुछ ऐसे कैमरा के बारे में बताएंगे जिनसे आप शानदार फोटो-वीडियो क्लिक कर सकते हैं, और इन्हें खरीदने के लिए आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. ये कैमरे आपको 50 हजार रुपये से कम में मिल सकते हैं.


Canon EOS 3000D


कैनन का यह कैमरा 18 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 18-55mm IS II लेंस मिलता है. इसके अलावा, 16GB का कार्ड और कैमरा केस भी साथ में आता है. यह कैमरा कैनन की वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है. अमेजन पर इसकी कीमत 35,890 रुपये है.


Panasonic LUMIX G7


इस कैमरा के साथ इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा किट और 14-42mm लेंस मिलता है. इसकी ओरिजनल कीमत 54,990 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा है.


Sony Alpha ILCE 6100L


सोनी का यह कैमरा थोड़ा महंगा है और इसके लिए आपको अपना बजट थोड़ा बढ़ाना होगा. इसकी कीमत 50 हजार से थोड़ी ज्यादा है. इसके साथ 16-50mm का पावर जूम लेंस मिलता है. इसकी ओरिजनल कीमत 75,990 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह 19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 61,485 रुपये में मिल रहा है.


बैंक डिस्काउंट और कंपनी ऑफर्स


इन कैमरों के अलावा भी कई अन्य ऑप्शन हैं. इनकी कीमत थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती है. अगर आप इन कैमरों को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, कंपनियाँ भी समय-समय पर अपने सलेक्टेड कैमरा डिवाइस पर ऑफर्स निकालती रहती हैं. इसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं.


यह भी पढे :Free Fire Max Redeem Codes Today: 11 जुलाई 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड, जिनसे फ्री में मिलेंगे ये धांसू आइटम्स