Home Cleaning Service Apps: आज के समय में लोग इतने ज्यादा बिजी हो गए हैं, वो अपना ध्यान साफ सफाई पर दे नहीं पा रहे हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता. काम का ज्यादा लोड होने की वजह से लोग थक जाते हैं, जिसके बाद उनका कुछ भी काम करने का मन नहीं करता है. फिर चाहे वो साफ सफाई ही क्यों न हो. लेकिन हर दिन बदल रही टेक्नोलॉजी ने सब कुछ सरल कर दिया है. अब आप होम क्लीनिंग सर्विस के लिए ऐप का इस्तेमाल करके अपना घर साफ करवा सकते हैं. गूगल प्ले पर ऐसे कई सारे ऐप्स मौजूद हैं, जिनसे आप सर्विस ले सकते हैं. आइए, इस बारे में डिटेल में जानते हैं.


NoBroker


NoBroker एक होम क्लीनिंग ऐप है. जो कि साफ सफाई, रखरखाव और मरम्मत जैसे सर्विस देता है. NoBroker से आने वाले अपने काम में प्रोफेशनल होते हैं. उसी तरह अपनी सर्विस भी देते हैं. इसके अलावा आप कालीनों के लिए गहरी सफाई, सोफे, रसोई और बाथरूम की सफाई इन से करवा सकते हैं. इनका प्लान 349 से शुरू होता है.


Urban Company


Urban Company देश की बड़ी होम क्लीनिंग ऐप में से एक है. Urban Company से सफाई, पेस्ट कंट्रोल, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल और बहुत कुछ जैसी कई तरह की घरेलू सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ये आपके घर जिन प्रोफेशनल्स को भेजते हैं. उनका बैकग्राउंड-चेक पहले चेक किया जाता है, जिससे आपकी सुरक्षा पर कोई आंच न आए. इसके अलावा कई जगहों से अनुभवी लोगों को ही सर्विस के लिए भेजा जाएगा. Urban Company का प्लान 2999 से शुरू होता है.


Housejoy


Housejoy भी होम क्लीनिंग सर्विस में एक लिडिंग ऐप है. Housejoy से आप सफाई, मरम्मत, सौंदर्य और स्वास्थ्य सेवाएं ले सकती है. हाउसजॉय की बात करें तो ये  कई शहरों में वन टाइम सब्सक्रिप्शन के अलावा सब्सक्रिप्शन पैकेज के भी ऑप्शन दे रहे हैं. हाउसजॉय का शुरुआती प्लान 2000 रुपये से शुरू है.


ये भी पढ़ें-


चलता फिरता AC है ये जैकेट, भरी गर्मी में भी दिलाएगी सर्दी का एहसास, जानिए कितनी है कीमत?