नई दिल्ली: अगर आप इस समय एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एकदम सही समय है आपके लिए. हाल ही कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने चुनिंदा फोन्स की कीमतों में भारी कटौती की है.  आइये जानते हैं हाल ही में कौन-कौन से स्मार्टफोन हुए हैं सस्ते.


Apple iPhone 11


अब Apple iPhone 11 को खरीदना सस्ता हो गया है. अमेजन इंडिया पर iPhone 11 के 64 GB वेरिएंट की कीमत 62,900 रुपये हो गई है. फोटोग्राफी के लिए यह एक शानदार स्मार्टफोन है. इसमें  लगा दमदार प्रोसेसर हैवी गेम्स को फुल सपोर्ट देता है. फोन का डिस्प्ले रिच और कलरफुल है. iPhone 11 में IP68 रेटिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है.


Samsung Galaxy M01     


Samsung ने अपने M सीरिज के स्मार्टफोन Galaxy M01 की कीमत में 600 रुपये की कटौती की है. अब यह फोन 8,399 रुपये की कीमत में मिलेगा. इससे पहले यह फोन 8,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध था. फीचर्स की बात करें तो इस फोन में  5.71 इंच का HD प्लस डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन के ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में रियर ड्यूल 13MP+2MP कैमरे का सपोर्ट दिया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड One UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


Samsung Galaxy A21s


Galaxy A21s में दो वेरियंट मिलते हैं. इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरियंट  की कीमत 1500 रुपये कम हो गई है जिसके बाद अब इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसके 6GB +64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट  की कीमत में 2000 रुपये कम कर दिए गए हैं, जिसके बाद इस वेरियंट को 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं.  इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है. इस फोन में 13MP + 8 MP + 5MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें  8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.


Vivo V19


हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V19 स्मार्टफोन अब सस्ता हो गया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत में 4,000 रुपये तक की कटौती कर दी है. Vivo V19 के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल पर 3,000 रुपये और 256GB जस्टोरे मॉडल की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की है. इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है.परफॉर्मेंस के लिए इसमें  स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जबकि सेल्फी के इसलिए इसमें ड्यूल कैमरे दिए हैं.


Oppo Reno 3 Pro


Oppo ने अभी हाल ही के अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Reno 3 Pro की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है. जिसके बाद अब इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 27,990 रुपये हो गई है. इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 44 मैगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया है.परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर दिया है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर OS7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


यह भी पढ़ें


3GB RAM के साथ आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानिये कीमत और फीचर्स