Upcoming Smartphones: अगस्त महीने में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, देख लीजिए लिस्ट
अगस्त महीने में शाओमी, मोटोरोला, इन्फिनिक्स और वनप्लस समेत कई कंपनियां अपने मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली हैं. जानिए कौन-कौन से डिवाइस इस महीने लॉन्च हो सकते हैं.
Smartphones that will launch in August: जुलाई महीने में आधे दर्जन से भी ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. जिन स्मार्टफोन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा उसमें सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप और फोल्ड 5, मोटोरोला रेजर 40 सीरीज, आईयू Neo 7 प्रो, नथिंग फोन 2 समेत दूसरे मॉडल शामिल हैं. जुलाई की तरह अगस्त में भी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने हैं. इस लेख में हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो इस महीने लॉन्च हो सकते हैं. कुछ के बारे में कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर जानकारी शेयर की है जबकि कुछ लीक्स आधारित हैं.
इस महीने लॉन्च होने वाले फोन
आज शाओमी Redmi 12 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. शाओमी के अलावा मोटोरोला भी आज Moto G14 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. ये दोनों स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर ही लॉन्च होंगे. इनके अलावा इस महीने OnePlus Open (fold), Vivo V29 सीरीज, iQOO Z7 Pro , Infinix GT 10 सीरीज, Tecno Pova 5 Pro, Poco M6 सीरीज, Samsung Galaxy F34 5G और Realme 11 स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. ये जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर की है.
Exclusive : 😏
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 31, 2023
Redmi 12 4G price
₹10,999
₹12,999
Redmi 12 5G price
₹13,999
₹14,999
₹15,999
Excluding card offer.
₹1,000 off
शाओमी के फोन की कीमत लीक
आज लॉन्च होने वाले Redmi 12 स्मार्टफोन के 4G और 5G नेटवर्क वेरिएंट की कीमत लीक हो चुकी है. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Redmi 12 4G को कंपनी 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत 10,999 और 12,999 रुपये होगी. इसी तरह 5G वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये से लेकर 15,999 रुपये तक जाएगी. टिपस्टर के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन पर कंपनी आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट देगी. फोन में 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, स्नैपड्रैगन 5G प्रोसेसर, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा हो सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा कंपनी दे सकती है.
यह भी पढ़ें; YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में ले सकते हैं आप, 1 नहीं पूरे 3 महीने का मिलेगा लाभ