TRAI बदलने वाला है नियम, इन 6 दिन नंबर नहीं कर सकेंगे पोर्ट, जानिए क्या होंगे नए रूल
TRAI मोबाइल नंबर पोर्ट करने के नियम में बदलाव करने वाला है. आइे जानते हैं क्या होंगे नए नियम....
नई दिल्ली: अगर आप भी अपना फोन नंबर किसी दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो नए नियम के बारे में जान लीजिए. दरअसल MNP यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी सर्विस को लेकर ट्राई (TRAI) नियमों में बदलाव कर रहा है. ऐसे में आइए जान लेते हैं ट्राई नंबर पोर्टेबलिटी सर्विस को लेकर क्या बदलाव करने जा रहा है.
दरअसल ट्राई के नए नियमों के मुताबिक आपका नंबर सिर्फ दो दिनों में पोर्ट हो जाएगा. जबकि अभी MNP की प्रक्रिया काफी लंबी है. अगर आप अपना टेलिकॉम ऑपरेटर बदलना चाहते हैं तो पहले आपको UPC यानी यूनीक पोर्टिंग कोड जनरेट करना होता है और इसके बाद भी पूरी प्रक्रिया में हफ्तों का समय लगता है.
कब से लागू होंगे नए नियम
नए नियम इसी महीने 16 दिसंबर से लागू होंगे. इन नियमों को पिछले साल ही फाइनल कर लिया गया था. यह 16 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू होंगे. यहां एक बात जान लेनी चाहिए कि नए नियम लागू होने से कुछ दिन पहले यानी 16 दिंसबर से कुछ दिन पहले ही MNP पूरी तरह से रोक दी जाएगी. ट्राई के मुताबिक 9 दिसंबर की शाम को 5.59 बजे से ही MNP को नए नियम लागू होने तक रोक दिया जाएगा. इससे पहले तक अप्लाई करने वालों को मौजूदा नियम के मुताबिक ही प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.
यह भी पढें- ‘नागरिकता संशोधन बिल’ को मिली कैबिनेट की मंजूरी, राज्यसभा में विपक्ष बनेगा मोदी सरकार की बड़ी चुनौती 106 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे चिदंबरम, सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दी जमानत राहुल बजाज के बयान पर बोले BJP सांसद- ‘उनपर किसानों का 10 हजार करोड़ बकाया, डर तो लगेगा ही’ सुंदर पिचाई होंगे Google की पेरेंट कंपनी Alphabet के नए CEO, पेज और ब्रिन का इस्तीफे का फैसला