नई दिल्ली: ट्राई ने गुरूवार को सभी टेलिकॉम कंपनियों को आदेश दिए हैं कि वह हर महीने बंद हुए फोन नंबर्स की जानकारी दें. जिससे नंबर से जुड़े शख्स की पहचान असानी से की जा सके. इसके पीछे ट्राई का मकसद है कि उसके पास जानकारी हो कौन-कौन से फोन नंबर्स अभी तक बंद हो चुके हैं और कौन-कौन से नंबर चालू हैं.  जिससे बैंक, इंश्योरेंस कंपनियों  इत्यादि के पास चालू नंबर की जानकारी पहुंचाई जा सके.


आजकल सभी के पास मोबाइल है. सभी लोग अलग-अलग कंपनियों की सिम इस्तेमाल करते हैं. जिससे ग्राहकों को बेहतर सर्विस और इंटरनेट की सुविधा मिल सके. आपको बता दें कि जब कोई फोन नंबर ग्राहक बंद कर देता है तो एक निश्चित समय के बाद वह नंबर दूसरे ग्राहक को दे दिया जाता है.

टेलीकॉम कंपनियों के बीच आईयूसी चार्ज को लेकर जंग, अब TRAI को करना है फैसला

अभी तक इस बात की जानकारी सर्विस प्रोवाइडर को नहीं होती थी. इस स्थिति में ग्राहकों की निजि जानकारी के किसी और तक आसानी से पहुंच सकती है. ट्राई के अधिकारियों का कहना है कि इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है. साथ ही पुराने ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ट्राई के अधिकारियों का कहना है कि इंश्योरेंस कंपनी और बैंक इत्यादि के पास ऐसा कोई प्लैटफॉर्म नहीं है, जहां से उन्हें लगातार बंद रहे नंबर की अपडेटेड जानकारी मिले सके. जिससे वह अपना डेटाबेस अपडेट कर सके. ट्राई का कहना है कि इन सर्विस प्रोवाइडर के पास भी अपडेट फोन नंबर की जानकारी होनी चाहिए. जिससे पारदर्शिता बनी रहे.

मोबाइल पर अब 30 और लैंडलाइन पर 60 सेकेंड तक बजेगी फोन आने पर घंटी, ट्राई ने तय की सीमा