TRAI Mobile Number Port New Rules: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से मोबाइल नंबर पोर्ट को लेकर एक नया नियम जारी किया गया है, जो कि आज यानी 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है. अब सिम कार्ड को आसानी से पोर्ट नहीं किया जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स को 7 दिनों का इंतजार करना होगा. मोबाइल नंबर पोर्ट को लेकर 9वीं बार संशोधन किया गया है. 


ट्राई ने मोबाइल नंबर से किए जा रहे फ्रॉड को रोकने के लिए ये नया नियम लागू किया है ताकि  यूजर्स की सुरक्षा और उनकी जानकारी को सुरक्षित रखा जा सके. नए नियमों के तहत, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के प्रोसेस को और भी सख्त बना दिया गया है. इससे पहले, यूजर्स अपने मोबाइल नंबर को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में आसानी से पोर्ट कर सकते थे, लेकिन अब इसके लिए उन्हें अधिक समय से गुजरना होगा.


क्या कहते हैं नए नियम? 


अब बदले नियमों के मुताबिक, अगर किसी यूजर को अपना सिम पोर्ट करवाना है तो उससे पहले अपना आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद आपको थोड़े समय के लिए इंतजार करना होगा. इस नये प्रोसेस में यूजर्स को अपनी पहचान और अन्य जानकारी को सही तरीके से वेरिफाई करना होगा ताकि उसकी जानकारी का गलत यूज न हो सके. 


नए नियमों के मुताबिक, यूजर्स को अपनी जानकारी की वेरिफिकेशन के लिए एक OTP  मिलेगा, जिसे वे पोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल करेंगे. इस नए तरीके से यूजर्स को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन उनकी सुरक्षा को देखते हुए ट्राई ने इसे लागू कर दिया है. इस बदलाव से मोबाइल यूजर्स को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी और उन्हें अपने सिम कार्ड और पर्सनल जानकारी की सुरक्षा को लेकर ज्यादा एलर्ट रहना होगा.


यह भी पढ़ें:-


Disney+ Hotstar पर टूटे सारे रिकॉर्ड्स, इतने करोड़ लोगों ने देखा IND vs SA का फाइनल मैच