Jio, Airtel, और Vi यूजर्स को बड़ी राहत! अब 20 रुपये में 4 महीनों तक एक्टिव रहेगा सिम, जानें नियम
TRAI New SIM Rule: देश में स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में ज्यादातर लोग एक से ज्यादा सिम कार्ड भी रखते हैं. लेकिन जुलाई 2024 के बाद से दोनों सिम में रिचार्ज कराना महंगा हो गया है.
![Jio, Airtel, और Vi यूजर्स को बड़ी राहत! अब 20 रुपये में 4 महीनों तक एक्टिव रहेगा सिम, जानें नियम TRAI new rule Now SIM will be active for 4 months for Rs 20 relief for Airtel Reliance Jio BSNL and Vi users Jio, Airtel, और Vi यूजर्स को बड़ी राहत! अब 20 रुपये में 4 महीनों तक एक्टिव रहेगा सिम, जानें नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/20/8312d7a2064792f44a75a5d6a1fe254917373597785981071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TRAI New SIM Rule: देश में स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में ज्यादातर लोग एक से ज्यादा सिम कार्ड भी रखते हैं. लेकिन जुलाई 2024 के बाद से दोनों सिम में रिचार्ज कराना महंगा हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब ट्राई ने एक नया नियम पेश किया है जिससे जियो, एयरटेल और वीआई यूजर्स को बड़ी राहत मिली है. आइए जानते हैं नए नियम के बारे में विस्तार से.
महंगे रिचार्ज से छुटकारा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले सेकंडरी सिम का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज कराना पड़ता था. साथ ही लोग नंबर बंद होने के डर से भी दूसरे सिम में रिचार्ज कराते थे. लेकिन अब TRAI (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) ने नए नियमों के तहत Reliance Jio, Airtel, Vi और BSNL के यूजर्स को राहत मिल जाएगी.
क्या है TRAI का नया नियम
TRAI की कंज्यूमर हैंडबुक के अनुसार, रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिनों तक सक्रिय रहता है. इसका मतलब है कि रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका नंबर तीन महीने तक चालू रहेगा.
20 रुपये में 120 दिनों की वैधता
TRAI के अनुसार, अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी उन 20 रुपये को काटकर 30 दिन की अतिरिक्त वैधता देगी. इस तरह आपका नंबर कुल 120 दिनों तक सक्रिय रह सकता है.
इतना ही नहीं, 120 दिन पूरे होने के बाद भी TRAI आपको 15 दिन का समय देता है, ताकि आप अपने सिम को फिर से सक्रिय कर सकें. अगर इन 15 दिनों में भी सिम सक्रिय नहीं किया गया, तो नंबर हमेशा के लिए बंद हो जाएगा और किसी अन्य व्यक्ति को आवंटित कर दिया जाएगा. इस नियम से सेकंडरी सिम यूजर्स को महंगे रिचार्ज से राहत मिलेगी और जरूरत के मुताबिक नंबर सक्रिय रखना आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
फ्री सर्विस देने के बाद भी कैसे कमाई करता है WhatsApp! जानें पूरी जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)