टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने पिछले महीने एक आदेश जारी कर टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस-ओनली प्लान लाने का आदेश दिया था. अब TRAI ने नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके मुताबिक, जियो, एयरटेल, BSNL और वोडाफोन आइडिया को 10 रुपये वाला एक टॉप-अप वाउचर लॉन्च करना होगा. साथ ही उनके लिए पहले से सेट 10 रुपये के बेंचमार्क को हटा दिया गया है. आइये जानते हैं कि नई गाइडलाइंस में और क्या कहा गया है और TRAI का वॉइस-ओनली प्लान लाने का आदेश कब तक लागू होगा.
ये होंगे रिचार्ज प्लान से संबंधित नए नियम
TRAI ने 10 रुपये मूल्यवर्ग के डिनोमिनेशन की जरूरत को खत्म कर दिया है. अब टेलीकॉम कंपनियां अपनी मर्जी से किसी भी कीमत का टॉप-अप वाउचर जारी कर सकती है. इसके साथ ही फिजिकल रिचार्ज के लिए कलर कोडिंग व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. दरअसल, आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन रिचार्ज करने लगे हैं. ऐसे में फिजिकल रिचार्ज की लोकप्रियता कम हो रही है.
STV की वैलिडिटी बढ़ाई गई
TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैलिडिटी 90 दिनों से बढ़ाकर एक साल कर दी है. इसका मतलब है कि टेलीकॉम कंपनियां अब 365 दिनों तक की वैलिडिटी वाले STV इश्यू कर सकती है. इन सभी फैसलों का फायदा देश में 2G नेटवर्क यूज करने वाले करीब 15 करोड़ यूजर्स को होगा. इसके अलावा डुअल सिम यूज करने वाले कई ग्राहकों के लिए यह फायदेमंद रहने वाला है.
कब लागू होगा वॉइस-ओनली प्लान वाला आदेश?
टेलीकॉम रेगुलेटर ने 23 दिसंबर, 2024 को सभी टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस-ओनली रिचार्ज प्लान लाने का आदेश दिया था. इसके लिए कंपनियों को एक महीने का समय दिया गया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जनवरी के आखिर तक कंपनियां ऐसे प्लान लॉन्च कर सकती है. ये प्लान आने के बाद डेटा यूज नहीं करने वाले ग्राहकों को मजबूरी में डेटा के पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-
Android के इन फीचर्स के लिए तरसते हैं iPhone यूजर्स, नहीं है कोई मुकाबला