SMS के इस्तेमाल पर अब नहीं रहेगी कोई लिमिट, ट्राई उठाने जा रहा ये बड़ा कदम
पिछले 8 साल से इंडिया में दिन में 100SMS सेंड करने की लिमिट लागू है. लेकिन ट्राई का मानना है कि अब इस लिमिट की कोई जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है. ट्राई जल्द ही यूजर्स पर दिन में 100SMS की सेट की गई लिमिट को हटा सकता है. अभी यूजर्स को दिन में 100SMS से ज्यादा सेंड 50 पैसा प्रति मैसेज खर्च करना पड़ता है. ट्राई का मानना है कि अब दिन में 100SMS की लिमिट की कोई जरूरत नहीं है.
आज के दिन ज्यादातर कंपनियां अपने यूजर्स को दिन में 100 मैसेज फ्री ऑफर करती है. 100SMS की लिमिट टेलीकॉम कंपनियों ने ट्राई के आदेश के वजह से ही लगा रखी है. 100SMS पूरे होने के बाद यूजर्ज को प्रति SMS 50 पैसे चुकाने पड़ते हैं. ट्राई अगले 15 दिन में नया आदेश जारी करके यूजर्स पर लगी यह 100SMS की लिमिट हटा सकता है.
8 साल पहले लगी थी लिमिट
ट्राई 3 मार्च से 17 मार्च के बीच कंपनियों से इस लिमिट को हटाने के बारे में बात करेगा. बता दें कि 100SMS की लिमिट पिछले आठ साल से इंडिया में लगी हुई है. 2012 में SMS स्पैम को रोकने के लिए ट्राई ने यह लिमिट सेट की थी.
Flipkart पर चल रही है Mobile Bonanza Sale 2020, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
पिछले कुछ सालों में ट्राई ने SMS के जरिए फैलने वाले स्पैम को रोकने के लिए नए कदम उठाए हैं. इसके साथ ही ट्राई ने SMS स्पैम को रोकने को लिए कंपनियों को भी सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हुए हैं. ट्राई ने यूजर्स के लिए कुछ साल पहले DND की सर्विस भी शुरू की. इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने नंबर पर आने वाले विज्ञापन संबंधी मैसेज को रोक सकते हैं.