टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण टेलीकॉम कंपनियों से प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाने को कहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक TRAI ने वोडाफोन आईडिया, बीएसएनल, रिलायंस जियो और एयरटेल को कहा है कि वह प्रीपेड कस्टमर्स की वैलिडिटी बढ़ा दें जिससे इस नेशनल लॉकडाउन में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि TRAI ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है.
साथ ही TRAI ने ये जानकारी भी मांगी है कि लॉकडाउन के चलते ग्राहक के हित में कंपनियों ने क्या कदम उठाए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीकम्यूनिकेशन को एसेंशियल सर्विस के चलते लॉकडाउन में बंद नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों के ज्यादातर प्रीपेड कस्टमर्स हैं जिसकी वजह से वैलिडिटी बढ़ाने को कहा गया है.
हालांकि अभी तक TRAI की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है. साथ ही कंपनियों ने वैलेडिटी बढ़ाने के आदेश भी नहीं दिए हैं.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
देश में लॉकडाउन के चलते दिल्ली-यूपी से गरीबों-मजदूरों का पलायन जारी है क्योंकि मौजूदा स्थिति में इनके पास काम नहीं है और खाने-पीने तक के लाले पड़ गए हैं. दिल्ली और यूपी की सरकार लगातार इन लोगों को राहत देने के लिए बड़े एलान कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Good News: IIT Bombay की टीम ने बनाया 'Corontine' ऐप, कोविड-19 मरीजों को करेगा ट्रैक
Coronavirus: दुनियाभर में पॉपुलर हो रहा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Zoom, जानें कैसे करता है काम?