व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही व्हाट्सऐप चैट  माइग्रेशन और सिंक फीचर आ सकता है. ये कई डिवाइस पर काम करेगा इससे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म फीचर और ज्यादा यूजर फ्रेंडली हो जाएगा.


वॉट्सऐप फीचर्स की खबरें देने वाली एक वेबसाइट की मानें तो फेसबुक के स्वामित्व वाल वॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए चैट ट्रांसफर करने वाला फीचर देगा. यानि आप इस फीचर के आने के बाद आसानी से अपनी चैट को किसी दूसरे फोन नंबर पर ट्रासफर कर पाएंगे. 


फिलहाल अगर व्हाट्सऐप चैट का बैकअप रिस्टोर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास वही पुराना फोन नंबर और पुरानी डिवाइस जैसा ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है. एंड्रॉयड से iOS में चैट माइग्रेशन करने वाले फीचर की काफी समय से टेस्टिंग की जा रही है फिलहाल ऐसा फीचर व्हाट्सऐप पर नहीं है.


अब नए फीचर की टेस्टिंग के बाद ये माना जा रहा है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को मैसेज एक नए फोन नंबर में ट्रांसफर करने की भी सुविधा देना चाहता है. साथ ही वॉट्सऐप के iOS-Android माइग्रेशन टूल से एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. इससे यूजर्स को काफी फायदा होगा. खासतौर से उन यूजर्स को जो अपना फोन बदलना चाहते हैं.


आपको एक ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे  चैट्स को किसी दूसरे नंबर में ट्रांसफर किया जा सकेगा. हालांकि, आप किसी भी समय चैट हिस्ट्री को माइग्रेट नहीं कर पाएंगे. ऐसा आप तभी कर पाएंगे जब आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट से नया एंड्रॉइड फोन लिंक करेंगे.


आपको बता दें इस नए फीचर के आने के बाद आपकी चैट के साथ मीडिया फाइल्स भी दूसरे फोन नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगी. हालांकि आपके चैट हिस्ट्री माइग्रेशन से पहले आपके वॉट्सऐप फोन नंबर को बदलने का प्रोसेस पूरा होना चाहिए. ये फीचर ए़ंड्रॉयड और iOS फोन्स दोनों के लिए होगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है.