Instagram पर अपनी पोस्ट को कराना है ट्रेंड, तो इन ट्रिक्स को आजमाएं
इंस्टाग्राम के देश में करोड़ों यूजर्स हैं. हर कोई चाहता है कि उनकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में आ जाए और उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ जाएं. इसके लिए कुछ ट्रिक्स जान लीजिए.
Instagram Tricks: अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं, तो जाहिर सी बात है आप अपनी पोस्ट को ट्रेंडिंग में देखने ख्वाहिश रखते होंगे. जिन लोगों के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स होते हैं, उनकी पोस्ट अक्सर ट्रेंडिंग में आ जाती है. आज आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करा सकते हैं. इससे आपके फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ जाएंगे.
जानिए ट्रेंडिंग ट्रिक्स
1. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अगर आप सही हैशटैग का इस्तेमाल करेंगे तो इसके रीच काफी बढ़ जाएगी और इसके ट्रेंडिंग में आने की संभावना काफी ज्यादा हो जाएगी.
2. अपनी पोस्ट करते समय आप वहां की लोकेशन को जरूर टैग करें. अगर आप ऐसा करेंगे तो उससे संबंधित पोस्ट करने वाले लोगों को आपकी पोस्ट दिखाई देगी.
3. इंस्टाग्राम पर चल रहे ट्रेंडिंग टॉपिक्स को सर्च कर लें. उसी के अनुसार आप कंटेंट को पोस्ट करें और उससे संबंधित लोगों को टैग करें. इससे आपकी पोस्ट को अधिक लोग देखकर रिएक्ट कर सकेंगे.
4. आप अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट उस वक्त करें जब सबसे ज्यादा लोग इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए आप गूगल पर इंस्टा की बेस्ट टाइमिंग सर्च कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी पोस्ट वायरल हो सकती है.
5. आप इंस्टाग्राम पर चल रहे तमाम कंटेस्ट और पॉडकास्ट में हिस्सा लेकर अपनी राय जाहिर कर सकते हैं. वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद होते हैं, जो आपकी राय को लाइक या डिसलाइक कर सकते हैं.
6. आप फोटो के अलावा इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दें. अक्सर लोग फोटो के बजाय वीडियो पर ज्यादा ध्यान देते हैं. ऐसे में आपकी पोस्ट की रीच और फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना ज्यादा रहेगी.
यह भी पढ़ेंः WhatsApp चैट को E-mail पर कर सकते हैं एक्सपोर्ट, जानिए क्या है तरीका