Whatsapp Features: व्हाट्सऐप कथित तौर पर आपके व्हाट्सऐप चैट को ज्यादा इंटरैक्टिव और आकर्षक बनाने के लिए कई नए और दिलचस्प फीचर्स पर काम कर रहा है. कई फीचर्स में, सबसे नया फिल्टर चैट फीचर है जो व्हाट्सऐप यूजर्स को अपनी चैट मैनेज करने की सुविधा देगा. ऐप वर्तमान में चैट को फ़िल्टर करने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहा है. एक रिपोर्ट में नए डिवेलपमेंट की सूचना दी गई थी. उन्होंने शेयर किया कि व्हाट्सऐप मैसेज को फ़िल्टर करने के ऑप्शन का टेस्ट कर रहा है.


व्हाट्सऐप पहले से ही चैट फिल्टर की सुविधा देता है लेकिन केवल व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए, अपने डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप दोनों पर. यह यूजर्स को अनरीड मैसेज के आधार पर, फोनबुक में सेव नहीं किए गए कॉन्टेक्ट के साथ-साथ सेव किए गए नंबरों और ग्रुप चैट को फ़िल्टर करने की सुविधा देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेटफ़ॉर्म अब रेगुलर नॉन बिजनेस यूजर्स के लिए भी वही फ़िल्टर लाने की तैयारी कर रहा है. एक बार जब यह सुविधा शुरू हो जाएगी, तो आप फ़िल्टर बटन को देख सकते हैं.


ध्यान दें कि व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए फिल्टर टॉगल तभी दिखाई देता है जब वे सर्च बार का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि नॉन बिजनेस यूजर्स के लिए टैब हमेशा दिखाई देना चाहिए. चूंकि यह फीचर स्टैंडर्ड व्हाट्सऐप अकाउंट्स के लिए डिवेलप किया जा रहा है, इसलिए अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की जा सकती है.


इस बीच, व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है, जो यूजर्स को पुरानी बातचीत को डिफॉल्ट मैसेज टाइमर के साथ चैट के दायरे में लाने की अनुमति देगा जो यूजर्स को अपने पुराने मैसेज को 'एक बार में गायब' करने की सुविधा देगा. यूजर्स एक ही बार में गायब होने वाली चैट में बदलने के लिए मल्टीपल कन्वर्सेशन का चयन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S6 Lite एस पैन के साथ हुआ लॉन्च, केवल इतनी रखी है कीमत


यह भी पढ़ें: Apple ने नया iPhone खरीदने के लिए निकाले ऑफर, जानिए कौन सा एंड्रॉयड स्मार्टफोन कितने रुपये में जाएगा