Open Doors Launched: ट्रूकॉलर (Truecaller) ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. ट्रूकॉलर  ने एक नया ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम ओपन डोर (Open Doors) है, जो कि एक रियल टाइम ऑडियो चैट ऐप है. इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर(Google Play Store) और एपल के ऐप स्टोर(App Store) से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप के यूजर्स इस नए ऐप को सिर्फ एक क्लिक के बाद इस्तेमाल कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए ओटीपी बताना होगा. स्टॉकहोम और भारत की एक विशेष टीम ने साथ मिलकर काम करने के बाद इस ऐप को तैयार किया है. 


Open Doors में ऐसे करें साइन इन 


ओपन डोर्स में ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है. अगर आप पहले से ही ट्रूकॉलर का उपयोग कर रहे हैं, तो आप बस एक टैप से साइन-इन कर सकते हैं. अगर आप ट्रूकॉलर इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो केवल मिस्ड कॉल या ओटीपी के जरिए आपके फोन नंबर को वेरिफाई किया जाएगा. इस ऐप को सिर्फ दो चीजों की परमिशन चाहिए. पहली कॉन्टैक्ट लिस्ट और दूसरी फोन परमिशन. 


Open Doors में यह है खास


इस ऐप के जरिए बात करने वाले लोगों को एक-दूसरे का नंबर नहीं दिखेगा. यह एप अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, लैटिन और फ्रेंच भाषा में उपलब्ध है. देखा जाए, तो ट्रूकॉलर का ओपन डोर्स ऐप एक नया ऑडियो ऐप है, जिसका सीधा मुकाबला क्लबहाउस (Clubhouse) ऐप से है. इस ऐप में क्लबहाउस की तरह बात करने के लिए दोस्तों को इनवाइट करना होगा. इनविटेशन भेजने के बाद लोगों को एक नोटिफिकेशन मिलेगा. इसमें आप एक साथ कई सारे लोगों से जुड़ सकते हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक, इस ऐप में लोगों की प्राइवसी का पूरा ध्यान रखा गया है, क्योंकि इसके डेटा को कभी भी स्टोर नहीं किया जाएगा. जो बाकी ऐप के मुकाबले सुरक्षा के लिहाज से एक अच्छी पहल है.


यह भी पढ़ें-


IOS 16: Public Beta वर्जन रिलीज, ऐसे करें अपने iPhone पर इंस्टॉल


Nothing phone (1): भारत में लॉन्च यह ट्रांसपेरेंट फोन, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस