Truke BTG Neo TWS Buds: इयरबड्स फैशन नहीं बल्कि अब लोगों की जरूरत बन गए हैं. मेट्रो हो, बस हो या ऑफिस मीटिंग, सभी के लिए लोग इयरबड्स का इस्तेमाल करने लगे हैं. ये कैरी करने में आसान और अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. अगर आप अपने लिए नए इयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक खास खबर लेकर आए हैं. दरअसल, आप सस्ते में न्यूली लॉन्च इयरबड्स को अपना बना सकते हैं.
ये कंपनी दे रही खास ऑफर
ट्रूक ने हाल ही में गेमिंग टीडब्ल्यूएस इयरबड्स लॉन्च किये हैं. टीडब्ल्यूएस, बीटीजी नियो की सेल कल यानि 28 जून से शुरू हो रही है. वैसे इन इयरबड्स की कीमत 1,699 रुपये है लेकिन कंपनी ग्राहकों को इनिशल डिस्काउंट के तहत इन्हें 1,499 रुपये में बेच रही है. यानि आप सस्ते में न्यूली लॉन्च इयरबड्स खरीद सकते हैं. Truke BTG Neo TWS को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और ट्रूक की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से खरीद पाएंगे. इस इयरबड्स में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट विशेषताएं हैं जैसे बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए 6 माइक्रोफोन, दोहरी कनेक्टिविटी, 35 एमएस अल्ट्रा-लो लेटेंसी आदि. ये सभी फीचर्स आपके ऑडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगी.
Truke BTG Neo TWS में 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी का सपोर्ट मिलता है जो गेमिंग के दौरान लैग-फ्री ऑडियो ट्रांसमिशन यूजर्स को देता है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होता है. बड्स में ड्यूल कनेक्टिविटी होने के कारण आप एक ही समय पर 2 डिवाइसेज के बीच स्विच कर सकते हैं. अगर आपको म्यूजिक सुनने का शौक है तो ये बड्स आपको बढ़िया ऑडियो क्वॉलिटी डिलीवर करेंगे क्योकि इनमें 13 मिमी टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स लगे हैं.
बजट एकदम कम है तो ये भी हैं बढ़िया ऑप्शंस
अगर आपका बजट 1,000 रुपये के आस-पास है तो आपके लिए Amazon Basics True Wireless इयरबड्स भी एक अच्छा ऑप्शन है. इनकी कीमत 999 रुपये है. इनमें आपको ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट, टच कंट्रोल,IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. बड्स में आपको 10mm के ड्यूल ड्राइवर्स मिलते हैं. महज 10 मिनट के चार्ज पर ये 1 घंटे यूज किए जा सकते हैं.
इसके अलावा आप pTron Bassbuds Duo भी खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 899 रुपये है. इनमें आपको ब्लूटूथ 5.1, टच सपोर्ट, टाइप-सी फास्ट चार्जिंग और वॉइस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है. चार्जिंग केस के साथ ये आपको 32 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें: John B. Goodenough का 100 साल की उम्र में निधन, इन्हीं की वजह से आज करोड़ो लोग चला रहे हैं स्मार्टफोन