₹1000 से भी कम कीमत में आ रहा नया ईयरबड्स, इस दिन खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट
Truke Buds F1 Ultra: ट्रूक एक नया ईयरबड्स लॉन्च करने वाला है, जिसकी कीमत 1000 रुपये से कम है, और इसे यूजर्स लॉन्च वाले दिन और भी कम कीमत यानी लॉन्च डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
Latest Earbuds under 1000: अगर आप एक ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट को लेकर परेशान है, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है. दरअसल, TWS कंपनी Truke ने अपना एक नया ईयरबड्स लॉन्च करने का फैसला किया है. इस बड्स का नाम Truke Buds F1 Ultra है, जो कंपनी के पुराने ईयरबड्स Truke Buds F1 का एक अपग्रेड वर्ज़न है.
Truke Buds F1 Ultra होगा लॉन्च
इस नए ईयरबड्स को कंपनी 13 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.इस ईयरबड्स का रेगुलर प्राइस 1099 रुपये है, लेकिन कंपनी ने इसे 999 रुपये में लॉन्च किया है. इसके अलावा जो भी यूजर्स इस ईयरबड्स को लॉन्च होने के बाद पहले दो घंटे में खरीदेंगे, उन्हें यह सिर्फ 799 रुपये में मिल जाएगा. इसका मतलब है कि कंपनी ने अपने इस नए ईयरबड्स में 200 रुपये का लॉन्च ऑफर भी दिया है.
यूजर्स इस ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ अमेज़न और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. इस ईयरबड्स का डिजाइन काफी शानदार है और यह बैटरी इंडीकेटर्स के साथ आता है. कंपनी ने इस ईयरबड्स की बैटरी लाइफ के लिए चार्जिंग केस के साथ 60 घंटे का दावा किया है. इसके अलावा कंपनी के मुताबिक यूजर्स इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 100 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस नए ईयरबड्स में तीन प्रीसेट Equalizer Modes, Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी है.
1000 रुपये से कम रेंज वाले अन्य ईयरबड्स
OnePlus Nord Buds CE: वनप्लस कंपनी का भी यह ईयरबड्स आपको क्रोमा पर सिर्फ 984 रुपये में मिल सकता है. इस ईयरबड्स Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी, 10M रेंज, 13.4 mm Driver समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
boAt Airdopes 161: बोट कंपनी के इस ईयरबड्स को भी यूजर्स 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी, और 10M रेंज समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं.