Gmail Tips: डेस्कटॉप पर भी हर ईमेल का नोटिफिकेशन पाने के लिए ऑन करें ये सेटिंग
Gmail Trick: ऑफिस में आप कई विडों ओपन करके काम करते हैं, ऐसे में कई बार जरूरी मेल मिस हो जाते होंगे. यहां हम ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिससे इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
Gmail Desktop Version Trick: आज के समय में जीमेल का इस्तेमाल पर्सनल वर्क और प्रोफेशनल वर्क दोनो में किया जाता है. आप काम के दौरान जीमेल को कंप्यूटर या लैपटॉप पर लॉगिन कर लेते हैं, लेकिन आपको जीमेल का हर नोटिफिकेशन मोबाइल के साथ-साथ डेस्कटॉप पर नहीं मिलता है. कई बार काम में बिजी होने की वजह से जीमेल पर आए जरूरी मेल का पता नहीं चल पाता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी इस फीचर को एक्टिवेट करके फोन की तरह ही हर आने वाले मेल का नोटिफिकेशन पा सकते हैं.
Desktop पर Gmail का Notification पाने के लिए ऑन करें ये सेटिंग
ऑफिस या घर में जब आप काम कर रहे होते हैं तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर कई टैब खुले होते हैं. आप हमेशा जीमेल टैब पर काम नहीं करते. मान लीजिए आप एक्सल शीट पर कुछ काम कर रहे हैं. काम थोड़ा वक्त लेने वाला है, लेकिन इसी बीच आपके जीमेल पर एक ऐसा मेल आता है जिसका रिप्लाई तुरंत करना जरूरी है, लेकिन अगर आपको मेल आने का पता ही नहीं चलता तो आप समय पर रिप्लाई नहीं कर पाएंगे. इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस समस्या को आप नोटिफिकेशन सेटिंग को ऑन करके दूर कर सकते हैं. इससे कोई नया ईमेल आने पर आपको नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें सेंडर का नाम भी दिखाई देगा. यहां हम आपको इसे ऑन करके का तरीका बता रहे हैं.
ऐसे ऑन करें सेटिंग
- सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपने जीमेल अकाउंट को लॉगिन करें.
- इसके बाद, आपको दाईं तरफ सबसे ऊपर सेटिंग का एक आइकन दिखाई देगा. आपको इस आइकॉन पर क्लिक करना है.
- यहां पहला ऑप्शन See All Settings का मिलेगा, अब इस पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें कई विकल्प दिखाई देंगे.
- स्क्रॉल करके नीचे आएं और Desktop Notifications के ऑप्शन को खोजे.
- जब आपको यह ऑप्शन मिल जाए तो उसके सामने नीले कलर में click here to enable desktop notifications for Gmail का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपको एड्रेस बार के पास नोटिफिकेशन अलाऊ का ऑप्शन मिलेगा. आपको इसे अलाऊ (Allow) करना है.
- इसके बाद, डेस्कटॉप नोटिफिकेशन आपके सिस्टम पर एक्टिवेट हो जाएगा.
iPhone: गलती से भी इन जगहों से ना खरीदें iPhone, नहीं तो लग जाएगा हजारों का चूना