ट्विटर का टेकओवर जबसे बिजनेसमैन एलन मस्क ने किया है तब से पूरी दुनिया भर में ट्विटर का जिक्र है. मस्क के आने के बाद ट्विटर में कई नए फीचर आ चुके हैं और ब्लू टिक को पेड कर दिया गया है. यानी जो यूजर ट्विटर पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं उन्हें अब ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसकी कीमत भारत में 890 रुपये है.


एक ओर जहां ट्विटर में नए-नए फीचर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ कंपनी भयंकर घाटे से गुजर रही है. कंपनी के घाटे को कम करने के लिए एलन मस्क अब लोगों से एक बार फिर पैसे मांग रहे हैं. दरअसल, एलन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा कि जो लोग ट्विटर पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते अब वे ट्विटर का नया सब्सक्रिप्शन लेकर सुकून से इसका यूज कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नया सब्सक्रिप्शन प्लान पहले से महंगा होगा. यानि लोगों जो अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.  






दरअसल, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन में लोगों को सामान्य के मुकाबले कम एड्स देखने को मिलते हैं. कई बार ये ऐड लंबे होते हैं जिसकी वजह से यूजर्स को परेशानी होती है. इस समस्या को कम करने के लिए एलन मस्क अब एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करने जा रहे हैं जिसमें यूजर्स जीरो ऐड के साथ ट्विटर का मज़ा ले पाएंगे.  


जल्द आ रहे ये फीचर


ट्विटर पर एक और नया फीचर आने वाला है जिसके बाद यूजर्स अपने पसंदीदा ट्वीट को बुकमार्क के रूप में सेव कर पाएंगे. इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि बुकमार्क किया हुआ ट्वीट पूरी तरह से प्राइवेट रहेगा. यानी इसे कोई दूसरा यूजर नहीं देख पाएगा. लेकिन जिस व्यक्ति ने ट्वीट किया होगा वो जरूर देख पाएगा कि उसके ट्वीट को कितने लोगों ने बुकमार्क के तौर पर सेव किया है. इसके साथ ही मस्क ट्विटर पर एक और फीचर लाइव करने वाले हैं जिसके तहत ट्वीट्स रेकमंड होने से पहले ट्रांसलेट होंगे. यानी अब यूजर्स दूसरे देशों के ट्वीट्स को अपनी भाषा में देख पाएंगे. 


ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिलते हैं ये फायदे


ट्विटर ब्लू यूजर्स को सबसे पहले तो एक ब्लू टिक मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स को ट्वीट को एडिट, अंडों आदि करने की सुविधा ट्विटर ब्लू में मिलती है. पेड मॉडल में यूजर्स 1080p रिजोल्यूशन तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को सर्च, मेंशन और रिप्लाई में आम यूजर से ज्यादातर प्रेफरेंस मिलती है.


यह भी पढेंं: IMEI नंबर पता लगाने के सभी आसान तरीके, फोन गुम हो जाने या बेचने पर आता है काम