Twitter ने किया एलान, अब और ज्यादा आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा वॉयस ट्वीट
ट्विटर ने कहा है कि वॉयस ट्वीट अब अधिक संख्या में यूजर्स उपलब्ध होगा. लेकिन फिलहाल यह आईफोन और आईपैड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ही है.
नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने जून में एक बेहद दिलचस्प फीचर वॉयस ट्वीट जोड़ने की घोषणा की थी. लेकिन तब यह सीमित यूजर्स को ही उपलबध था. लेकिन अब ट्विटर ने कहा है कि वॉयस ट्वीट अधिक संख्या में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. लेकिन फिलहाल यह आईफोन और आईपैड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ही है. यानी आईओएस यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
ट्विटर ने ट्वीट में कहा कि ''हम iOS पर आप में से अधिक लोगों के लिए वॉयस ट्वीट्स ला रहे हैं ताकि हम यह जान सकें कि लोग ऑडियो का उपयोग कैसे करते हैं. जून में सुविधा शुरू करने के बाद से हमने आपकी प्रतिक्रिया को गंभीरता से लिया है और वॉयस ट्वीट को अधिक सुलभ बनाने के लिए ट्रांसक्रिप्शन की उपलब्धता पर काम कर रहे हैं.”
We’re rolling out voice Tweets to more of you on iOS so we can keep learning about how people use audio.
Since introducing the feature in June, we've taken your feedback seriously and are working to have transcription available to make voice Tweets more accessible. (1/2) — Twitter Support (@TwitterSupport) September 29, 2020
ट्विटर ने अपने एक ब्लॉग में कहा कि सार्वजनिक बातचीत की सुविधा देने का अर्थ है ट्विटर को और अधिक सुलभ बनाने के लिए लगातार कदम उठाना. हम जो आंतरिक कार्यक्रमों और नीतियों का निर्माण करते हैं और उसे विश्व स्तर पर लागू करते हैं, इसमें विकलांग लोगों को जरूर शामिल करना चाहिए. वॉयस ट्वीट्स के टेस्ट करने के दौरान हमें अहसास हुआ कि एक कंपनी के रूप में हमें अभी भी कितना काम करने की जरूरत है. हमने ट्विटर को विकलांग समुदाय के लिए अधिक समावेशी बनाने की प्रतिबद्धता जताई है.
बता दें कि पिछले सप्ताह ये जानकारी भी आई कि ट्विटर एक ऐसा नया फीचर ला रहा है जिसमें डायरेक्ट मैसेज से वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर भेजा जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक, इसकी शुरुआत ब्राजील से होगी, जहां वॉयस डीएम की टेस्टिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Whatsapp पर फालतू नंबर को कैसे करें ब्लॉक? जानिये वॉट्सएप पर ब्लॉक और अनब्लॉकिंग ट्रिक्स
13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है iPhone 12 सीरीज, अपने सबसे छोटे फोन से भी पर्दा उठा सकता है