Twitter ने बंद किए 45 हजार से ज्यादा भारतीय खाते, बाल यौन शोषण और नग्नता को करते थे प्रमोट
Twitter Suspended Indian Accounts: ट्विटर ने आपत्तिजनक और संवेदनशील कंटेंट परोसने के आरोप में हजारों भारतीय खातों को बैन कर दिया है.
Twitter Accounts: ट्विटर ने भारत में बाल यौन शोषण, बिना सहमति नग्नता और सेक्शुएल कंटेंट परोसने वाले 45 हजार से ज्यादा भारतीय खातों को बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विटर ने भारत में चाइल्ड सेक्शुएल कंटेंट के साथ सेक्शुएल कटेंट और इसी तरह के कंटेंट को परोसने वाले 42,825 खातों को बैन कर दिया है. इसके अलावा आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए आरोप में 2,366 अन्य खातों को भी बैन कर दिया गया है. ये आंकड़े नए आईटी नियम, 2021 के अनुसार ट्विटर ने शुक्रवार को जारी किए हैं.
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को 26 जून से 25 जुलाई के बीच इस तरह के कंटेंट को लेकर कुल 874 शिकायतें मिली थीं, जिसमें से 70 शिकायतों पर ट्विटर ने कार्रवाई की है. इसी तरह के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर जून में, ट्विटर ने 43,140 से ज्यादा भारतीय खातों को बंद किया था. ट्विटर ने एक रिपोर्ट में कहा, हम अपने मंच पर खुद को व्यक्त करने के लिए हर किसी का स्वागत करते हैं, लेकिन हम ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करते जो दूसरों को परेशान करता है. उन्हें धमकी देता है या दूसरे लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करता है.
नहीं हटाया बैन
इस रिपोर्ट को जारी करते हुए ट्विटर ने कहा कि पिछले महीनों में बैन किए खातों को लेकर हमारे पास कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. ट्विटर ने उन सभी शिकायतों का समाधान किया है. हमने स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी खाते पर से बैन को नहीं हटाया है.
आपको जानकारी दें कि भारत सरकार और ट्विटर के बीच काफी समय से घमासान मचा हुआ था. भारत सरकार ने ट्विटर से कई खातों में मौजूद संवेदनशील कंटेंट को हटाने के लिए कहा था, लेकिन ट्विटर ने इस बात को नहीं माना था. इसके बजाय मई में, ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ कंटेंट को हटाने के भारत सरकार के आदेश के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.
ये भी पढ़ें-
Discount On Narzo 50A: 6000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को 549 रुपये महीने में खरीदने का मौका
Apple iPhone 14 Launch: iPhone 14 लॉन्च होने के बाद, iPhone 11 को बंद कर सकता है Apple