Twitter की बड़ी कार्रवाई, सरकार के आदेश पर कंपनी ने छह महीने में ब्लॉक किए 1122 लिंक
आईटी अधिनियम 2000 की धारा 69ए सूचना मंत्रालय को भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, राज्य की सुरक्षा, मित्रवत के हित में किसी भी कंप्यूटर संसाधन में सूचना को ब्लॉक करने का अधिकार देती है.
Twitter Account Block: माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Micro Blogging Site) ट्विटर (Twitter) ने इस साल जून तक आईटी मंत्रालय (IT Ministry) के निर्देशों पर 1,122 यूआरएल ब्लॉक किए है. इसकी जानकारी बुधवार (27 जुलाई 2022) को राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है.
ब्लॉकिंग की यह कार्रवाई किसी सोशल मीडिया के साइट को सभी के लिए सुरक्षित और जवाबदेह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के प्रावधान के तहत की गई है. साल 2018 में ब्लॉक हुए यूआरएल की संख्या 225 थी, 2019 में 1,041 और 2021 में 2,851 थी.
आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, 2000 की धारा 69ए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, मित्रवत के हित में किसी भी कंप्यूटर संसाधन में सूचना को ब्लॉक करने का अधिकार देने का कार्य करती है.
ट्विटर यूजर्स का डाटा लीक
हाल ही में ट्विटर (Twitter) यूजर्स के डाटा लीक की खबर सामने आई है. ट्विटर के करीब 5.4 मिलियन (54 लाख यूजर्स) का निजी डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया था. री-स्टोर प्राइवेसी (Re Store Privacy) की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स के डाटा की हैकिंग इसी साल 2022 में हुई थी. जानकारी के लिए बता दें कि यह डाटा लीक उसी बग के कारण हुआ था, जिसके लिए बग बाउंट प्रोग्राम के तहत zhirinovskiy नाम के हैकर को ट्विटर ने 5,040 डॉलर (करीब 4,02,000 रुपये) दिए थे.