Twitter Blue Service: ट्विटर की ब्लू सर्विस को लेकर लंबे समय से काफी चर्चाएं चल रही हैं. इसे 13 दिसंबर को ही फिर से लॉन्च भी किया गया है. ट्विटर ब्लू के आने के बाद इससे जुड़ी कई खामियां सामने आई थी. कंपनी ने इनमें ही सुधार कर इसे फिर से लॉन्च किया है. लॉन्च होने के बाद भी यह सर्विस कुछ चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध है. हालांकि ट्विटर इसे सभी जगह रोल आउट करने की प्लानिंग कर रहा है. इसे बहुत जल्द भारत में भी पेश किया जाएगा. लॉन्च होने से पहले भारत के लिए इसकी कीमत से जुड़ी लीक्स भी सामने आ चुकी हैं. आइए डिटेल में जानते हैं. 


नवंबर में आया था ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन


कंपनी ने अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को नवंबर में लॉन्च किया था. इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स से ब्लू टिक के लिए हर महीने फीस के तौर पर पैसे लेने की योजना बनाई गई थी. इसमें जगह, वेब और iOS के आधार पर अलग-अलग फीस तय की गई है. जब नवंबर में सर्विस को लॉन्च किया गया तो फेक ट्विटर अकाउंट की संख्या में एकदम इजाफा हुआ. इस वजह से कंपनी ने इसे तुरंत बंद कर दिया था. अब 13 दिसंबर को इसे फिर से रीलॉन्च किया गया है. भारत में अभी यह सर्विस शुरू नहीं हुई है, लेकिन लॉन्च होने से पहले ही iOS यूजर्स के लिए इसकी कीमत लीक हो चुकी है. 


ट्विटर ब्लू की भारत में कीमत


Twitter के ट्वीट के मुताबिक, फिलहाल ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में शुरू किया गया है. कंपनी का कहना है कि वह इसे जल्द भारत और अन्य देशों में भी लॉन्च करेगी. एक टिप्स्टर ने भारत में iOS यूजर्स के लिए इस सब्सक्रिप्शन की कीमत लीक की हैं. टिप्सटर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि iOS App Store पर नए Twitter Blue की कीमत 999 रुपये है.



यह स्पष्ट कर दें कि अभी तक कंपनी ने इस सर्विस को देश में लॉन्च नहीं किया है. इसके साथ ही, कंपनी ने अभी तक भारत में इसकी कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया है.


यह भी पढ़ें


इंस्टाग्राम पिक्चर क्लिक करने के लिए कराएगा रिमाइंड, Candid Stories फीचर इस तरह करेगा काम