Twitter increases character limit: ट्विटर पर अपनी बात और खुलकर लिखने का मौका कंपनी अब ब्लू सब्सक्राइबर्स को देने लगी है. अब ट्विटर ब्लू यूजर्स अपने विचार, सोच या बात 10,000 कैरेक्टर के बजाय 25,000 कैरेक्टर में लिख पाएंगे. ये अपडेट Prachi Poddar नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है जो कंपनी में इंजीनियर के पद पर हैं. ट्विटर ब्लू यूजर्स के द्वारा लिखे गए लम्बे ट्वीट्स कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है लेकिन लॉन्ग ट्वीट्स का ऑप्शन केवल पेड सब्सक्राइबर्स के पास है.


ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार प्लेटफार्म पर रेगुलर अपडेट लोगों को मिल रहे हैं. फरवरी में कंपनी ने ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए ट्वीट लिमिट 4,000 कैरेक्टर से बढ़ाकर 10,000 कैरेक्टर की थी. साथ ही कंपनी ने ब्लू सब्सक्राइबर्स को टेक्स्ट फॉन्ट को बोल्ट और स्टाइल बदलने का भी ऑप्शन दिया था.


फ्री यूजर्स लिख सकते हैं इतने कैरेक्टर


जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है वे केवल 280 कैरेक्टर तक के ही ट्वीट्स कर सकते हैं. इससे पहले ये लिमिट 140 कैरेक्टर थी.



ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिलते हैं ये लाभ 



  • ब्लू यूजर्स पब्लिश्ड ट्वीट को अगले 1 घंटे तक एडिट कर सकते हैं. इस दौरान वे ट्वीट को अपडेट, किसी को टैग या मीडिया को पुन: व्यवस्थित कर सकते हैं. एडिट ट्वीट का ऑप्शन केवल ओरिजिनल ट्वीट्स और quote ट्वीट्स पर लागू होता है. सामान्य यूजर के मुकाबले ब्लू यूजर्स को 50% कम Ads For You और Following सेक्शन में दिखते हैं.

  • ट्वीट्स को बुकमार्क और वे लंबे ट्वीट्स लिख सकते हैं 

  • ट्विटर ऐप के आइकॉन को ब्लू यूजर्स बदल सकते हैं

  • ट्विटर ब्लू यूजर्स 2 घंटे तक की एचडी वीडियो प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स ट्विटर थीम को बदल और ट्वीट्स को अनडू भी कर सकते हैं.

  • सिक्योरिटी के लिहाज से ब्लू यूजर के पास 2FA का ऑप्शन मौजूद है. कंपनी ने इसे कुछ महीने पहले फ्री यूजर्स से छीन लिया था.


यह भी पढ़ें: Paytm यूज करते हैं तो ये नया अपडेट जरूर जान लें, फास्ट UPI पेमेंट करने में मिलेगी मदद