Twitter Blue Subscription for Android: ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन अब-तक केवल iOS और वेब यूजर्स के लिए ही काम कर था. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने यह सर्विस एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी शुरू कर दी है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमतों का खुलासा कर दिया है.
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कीमत
ट्विटर के टेकओवर के बाद से सबसे बड़ा बदलाव हर महीने देने वाली ब्लू टिक सर्विस थी. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन अब एक पेड सर्विस है और इसे लेने के बाद यूजर्स को अपने अकाउंट पर वेरिफाई ब्लू टिक मिलता है. इसमें से वेब यूजर्स को 8 डॉलर (करीब 653 रुपये ) प्रति महीना और iOS यूजर्स को 11 डॉलर (लगभग 898 रुपये) देने होते हैं. अब एलन ने ट्विटर ब्लू सर्विस को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी लाइव कर दिया है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इस सर्विस की कीमत iOS के जितनी ही है, यानी कि 11 डॉलर प्रति महीना.
ट्विटर ब्लू पर डिस्काउंट ऑफर
अगर यूजर्स ट्विटर ब्लू का वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो एलन ट्विटर से डिस्काउंट मिलेगा जिसते तहत वेब वर्जन के एनुअल प्लान के लिए यूजर्स को 84 डॉलर (लगभग 6,861 रुपये) खर्च करने होंगे, जबकि मंथली सब्सक्रिप्शन पर वेब यूजर्स को 8 डॉलर (करीब 653 रुपये ) प्रति माह खर्च करना पड़ता है, जो एक साल में 96 डॉलर (लगभग 7,841) बैठता है. इसके अलावा, iOS वर्जन का मंथली चार्ज 11 डॉलर (लगभग 898 रुपये) है. इस हिसाब से इसका साल का खर्चा 132 डॉलर (करीब 10,783 रुपये) बनता है. एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर वेब यूजर्स को 36% की सेविंग हो रही है.
यह भी पढ़ें - सैमसंग, एपल, शाओमी या वीवो.. 2022 की चौथी तिमाही में भारत में नंबर वन फोन ब्रांड कौन सा रहा?