Twitter Blue Tick Service Relaunch: ट्विटर ब्लू सर्विस दो दिसंबर से फिर शुरू होने जा रही है एलन मस्क ने इसका एलान कर दिया है. ट्विटर ब्लू टिक सर्विस को अब ट्विटर पेड कर चुका है इसके लिए अब यूजर्स को पैसे देने होंगे इस सर्विस को कुछ समय पहले ही शुरू किया गया था. लेकिन इसके बढ़ते दुरूपयोग की वजह से इसे बंद कर दिया गया था साथ ही अब ट्विटर चेक मार्क एक से ज्यादा कलर में देखने को मिलेगा, आइये आपको बताते हैं कौनसा कलर किसके लिए होगा.


कितने कलर में आएगा चेक मार्क


ब्लू टिक पेड सर्विस 2 दिसंबर से फिर रिलॉन्च होने जा रही है इस बार ट्विटर चेक मार्क को तीन अलग अलग रंगों में अलग अलग पेशे से जुड़े लोगों को दिया जायेगा. अब कंपनी के लिए ट्विटर चेक मार्क का रंग गोल्डन रंग का होगा सर्कार के लिए ग्रे रंग और आम आदमी के लिए चेक मार्क ब्लू रंग का होगा.


ब्लू टिक चार्ज


एलन ने आते ही ट्विटर ब्लू टिक को पेड करने का एलान किया था और बाद में लागू भी कर दिया था जिसे कुछ ही समय में कुछ खामियों की वजह से स्थगित करना पड़ा था. अमेरिका और बाकि के देशों में ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर का सब्सक्रिप्शन चार्ज और भारत में इस सर्विस के लिए 720 रूपये लिए जायेंगे.


वर्चुअल जेल


ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए ट्विटर जल्द ही वर्चुअल जेल की सजा देने वाला फीचर लॉन्च कर सकता है. वर्चुअल जेल में यूजर की प्रोफाइल पिक के ऊपर जेल का लोगो बन जायेगा और यूजर की सभी सर्विस को रोक दिया जायेगा लेकिन इस बात की जानकारी भी दे दी जाएगी कि अकाउंट जेल से कब मुक्त किया जायेगा.


निलंबित अकाउंट फिर शुरू होंगे


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल कर दिया गया है. अब बाकि के निलंबित अकाउंट को भी जल्द बहाल करना शुरू कर दिया जायेगा.


यह भी पढ़ें- टोयोटा ने पेश की अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी, जानिए कब होगी लॉन्च