Twitter subscription postponed: एलन मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को अब आये दिन किसी न किसी मुश्किल से जूझना पड़ रहा है. पहले कर्मचारियों का इस्तीफा, फिर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन और अब फिर से निशुल्क ब्लू टिक की बहाली. मस्क के आने से पहले ब्लू टिक पाने की प्रक्रिया के अनुसार, किसी नेता, अभिनेता और किसी खास फील्ड में योगदान दे रहे लोगों को ही ये सुविधा मिल सकती थी. लेकिन मस्क के नए नियमों में हर महीने 8 डॉलर देने की छमता वाला कोई भी व्यक्ति आसानी से हासिल कर सकता था. जिससे इसका दुरूपयोग शुरू हो गया और ट्विटर को इस सेवा को रोकना पड़ा.


ब्लू टिक का दुरूपयोग


पैसे के बदले ब्लू-टिक नियम एलन मस्क पर उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है. तमाम लोगों ने पैसे देकर ब्लू-टिक हासिल कर, जानी-मानी हस्तियों और संस्थानों के फर्जी अकाउंट बनाकर गलत ट्वीट करने शुरू कर दिए. ट्विटर से नाराज चल रहे लोग अब और नाराज हो गए. एक अमेरिकी नागरिक ने दवा कंपनी एली लिली एंड कंपनी नाम से फर्जी खाता बनाकर, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन हासिल कर कंपनी के नाम से मुफ्त इंसुलिन की अफवाह फैला दी. बाद में दवा कंपनी इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी. इस तरह के कई फर्जी अकाउंट, यहां तक कि मस्क की अपनी कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स के फर्जी खाते तक बना लिए गए. जिससे मस्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.


ट्विटर का नया फीचर 'ऑफिशियल'


हाल ही में कंपनी ने बड़ी हस्तियों के लिए ब्लू टिक अकाउंट में नाम के नीचे 'ऑफिशियल' लिखने वाला नया फीचर शुरू किया था, लेकिन ट्विटर को कुछ घंटों में ही इसे वापस लेना पड़ा. देश के तमाम बड़े नेताओ और महत्वपूर्ण हस्तियों के प्रोफाइल में इसे जोड़ा गया था.


हेट स्पीच में बढ़ोत्तरी


जब से ट्विटर के मालिकाना हक में बदलाव हुआ है. तबसे इस प्लेटफार्म पर हेट स्पीच में बढ़ोत्तरी हुई है वहीं सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट के अनुसार भी अश्वेतों नागरिकों के लिए प्रयोग किया जाने वाले 'एक नस्ली विशेषण' को 26,000 से ज्यादा बार पाया गया है.


यह भी पढ़े- 5G Smartphones: अगर 5G फोन की है तलाश, तो इन शानदार स्मार्टफोन पर कर सकते हैं विचार