Twitter: ब्लू टिक और फ्री में ऐप यूज करने वाले यूजर्स अब हर दिन पढ़ पाएंगे इतने ट्वीट्स, लिमिट खत्म होने पर ये होगा
Twitter Update: पैसे देकर ब्लू टिक लिया हो या फ्री में आप ट्विटर चलाते हों, अब हर व्यक्ति एक दिन में कुछ ही ट्वीट्स को कैटेगरी के हिसाब से एक्सेस कर पाएगा.
![Twitter: ब्लू टिक और फ्री में ऐप यूज करने वाले यूजर्स अब हर दिन पढ़ पाएंगे इतने ट्वीट्स, लिमिट खत्म होने पर ये होगा Twitter blue tick users can now access 10000 tweets free users 1000 and newly add people just 500 gl Twitter: ब्लू टिक और फ्री में ऐप यूज करने वाले यूजर्स अब हर दिन पढ़ पाएंगे इतने ट्वीट्स, लिमिट खत्म होने पर ये होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/c750cce5096955fd086e5d9fbae27a8c1688264251579601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter Read Limit: ट्विटर अभी तक पूर्ण रूप से ओपन प्लेटफार्म था यानि जिन लोगों का अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वो भी शेयर किए गए ट्वीट्स या इम्पोर्टेन्ट ट्वीट्स को देख पाते थे. इसके लिए उन्हें लॉगिन या अकाउंट की जरूरत नहीं होती थी. लेकिन अब मस्क ने इसमें बदलाव किया है और ट्विटर के लिए कैटेगरी के हिसाब से लिमिट तय कर दी है. पैसे देकर ब्लू टिक खरीदने वाले लोग सबसे ज्यादा ट्वीट्स एक दिन में पढ़ पाएंगे, फ्री यूजर्स कुछ ही ट्वीट्स एक्सेस कर पाएंगे और जो लोग नए-नए प्लेटफार्म में आएं हैं उनके लिए भी कंपनी ने लिमिट तय की है.
कौन पढ़ पाएगा कितने ट्वीट्स?
कल देर रात मस्क ने पहले ये ट्वीट किया कि पेड यानि ब्लू टिक यूजर्स एक दिन में 6000 पोस्ट पढ़ पाएंगे. इसी तरह अनवेरीफाइड अकाउंट 600 और नए अनवेरीफाइड यूजर्स जिन्हें 30 दिन से कम हुए हैं, वे केवल 300 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे. ध्यान दें, ये लिमिट उन लोगों के लिए है जिनका ट्विटर पर अकाउंट होगा. ऐसे लोग जिनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वे प्लेटफार्म से जुड़ा कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
इस ट्वीट के कुछ देर बाद मस्क ने कहा कि पोस्ट पढ़ने की लिमिट जल्द बढ़कर ब्लू टिक यूजर्स के लिए 8,000, अनवेरीफाइड अकाउंट के लिए 800 और नए अनवेरीफाइड यूजर्स के लिए 400 होने वाली है.
Now to 10k, 1k & 0.5k
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023
लेटेस्ट ट्वीट में मस्क ने बताई फाइनल लिमिट
एलन मस्क ने एकऔर ट्वीट कुछ घंटे बाद किया और बताया कि अब ब्लू टिक यूजर्स एक दिन में 10,000 पोस्ट, अनवेरीफाइड अकाउंट 1,000 और नए अनवेरीफाइड यूजर्स 500 पोस्ट एक दिन में पढ़ पाएंगे. ये कंपनी का लेटेस्ट अपडेट है जो लागू हो गया है. यदि कोई यूजर तय लिमिट को पार कर देता है तो फिर वह ट्विटर से जुड़ा कोई भी कंटेंट नहीं देख पाएगा.
बता दें, मस्क की ओर से ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि डेटा की चोरी को रोका जा सके. अभी तक कोई भी व्यक्ति प्लेटफार्म को एक्सेस कर सकता था जिससे ट्विटर का डेटा कई जगह सर्कुलेट होता था. AI टूल्स के आने के बाद ये काम तेजी से बड़ा जिसके बाद मस्क ने ये अहम फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें:
Apple दुनिया की पहली 3 ट्रिलियन डॉलर वाली कंपनी बनी, शेयर में 2.31 प्रतिशत बढ़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)