Twitter पर अब दिल खोल के लिखिए अपनी बात, 10,000 हुई टेक्स्ट लिमिट, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा
Twitter Blue subscribers: अगर आप ट्विटर ब्लू यूज करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आप दिल खोलकर ट्विटर पर अपनी बातें लिख सकते हैं.
![Twitter पर अब दिल खोल के लिखिए अपनी बात, 10,000 हुई टेक्स्ट लिमिट, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा Twitter blue users can now post long tweets and can change font too details Twitter पर अब दिल खोल के लिखिए अपनी बात, 10,000 हुई टेक्स्ट लिमिट, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/8cb4ffa2cebb98cbd7ae4ff5dcf2e1601681462145765601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter Blue: ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को एलन मस्क ने एक और सौगात दी है और अब यूजर्स 280 करैक्टर के बजाय 10,000 करैक्टर तक अपनी बात ट्विटर पर लिख सकते हैं. पहले ट्विटर ब्लू यूजर्स 4,000 करैक्टर तक प्लेटफार्म पर लिख सकते थे लेकिन अब कंपनी से इसे बढ़ाकर 10,000 कर दिया है. फिलहाल ये अपडेट सिर्फ यूएस में मौजूद यूजर्स के लिए कंपनी ने रोल आउट किया है जिसे धीरे-धीरे अन्य देशों में भी शुरू किया जाएगा.
We’re making improvements to the writing and reading experience on Twitter! Starting today, Twitter now supports Tweets up to 10,000 characters in length, with bold and italic text formatting.
— Twitter Write (@TwitterWrite) April 14, 2023
Sign up for Twitter Blue to access these new features, and apply to enable…
बदल पाएंगे ट्वीट का फॉन्ट
ट्विटर ब्लू यूजर्स न सिर्फ लंबे ट्वीट पोस्ट कर पाएंगे बल्कि अपने ट्वीट का फॉन्ट और स्टाइल भी बदल पाएंगे. यानी आप ट्वीट को बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेट में पोस्ट कर सकते हैं. कंपनी ने ये अपडेट विशेषकर क्रिएटर्स के लिए जारी किया है जो लम्बे और इंगेजिंग पोस्ट अपने सब्सक्राइबर के लिए लिखते हैं.
लंबे ट्वीट के जरिए क्रिएटर्स कमा पाएंगे पैसा
इसके साथ ही कंपनी ने ट्विटर ब्लू यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मॉडल के लिए भी अप्लाई करने के लिए कहा है ताकि वे मोनेटाइजेशन को ऑन कर पाए. यानि लम्बे ट्वीट्स और वीडियो को अगर क्रिएटर चाहे तो अपने सब्सक्राइब के लिए एक्सक्लूसिव रख सकता है और जो लोग इसे सब्सक्राइब करेंगे उन्हें ही ये कंटेंट पहले दिखेगा.
Once every few weeks, I will do an ask-me-anything for subscribers only
— Elon Musk (@elonmusk) April 14, 2023
एलन मस्क ने कही ये बात
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि वह हर हफ्ते एक 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन अपने सब्सक्राइबर के लिए करेंगे जहां उनके सब्सक्राइबर उनसे सवाल पूछ पाएंगे. ये सेशन केवल उनके सब्सक्राइब के लिए ही होगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 की डिटेल्स हुई लीक, लॉन्च डेट का भी हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)