Twitter CoTweets Feature: कोट्वीट्स क्या है, यह कैसे काम करेगा, यहां जानें सभी डिटेल्स
CoTweets Feature: इस फीचर से किए गए ट्वीट के दो यूजर दिखाई देंगे. चलिए बड़े ही सरल उदाहरण से समझा देते हैं, यह नया फीचर इंस्टाग्राम के कॉलेबोरेशन वाले फीचर जैसा होगा.
CoTweets: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने एक नए फीचर CoTweet पर काम करना शुरू किया है. अभी तक यूजर्स अपने ट्विटर हैंडल से अपने यूजर नेम के जरिए ट्वीट करते हैं, लेकिन नए फीचर के आने के बाद दो यूजर मिलकर कोई ट्वीट कर पाएंगे. इस फीचर से किए गए ट्वीट के दो यूजर दिखाई देंगे. चलिए बड़े ही सरल उदाहरण से समझा देते हैं, यह नया फीचर इंस्टाग्राम के कॉलेबोरेशन वाले फीचर जैसा होगा. अभी यह फीचर कनाडा, कोरिया और अमेरिका के कुछ यूजर्स के लिए ही लाइव हुआ है या यूं कहिए कि यह नया फीचर ट्रायल फेज में है. यहां हम आपको इस नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
CoTweet क्या है?
कोट्वीट ऐसे ट्वीट्स होंगे, जो दोनों यूजर की प्रोफाइल पर एक साथ दिखेंगे. दोनो यूजर्स के फॉलोअर्स इन ट्वीट्स को अपनी टाइमलाइन पर देख पाएंगे. पहचान करने के तौर पर बता दें कि अगर आपको किसी ट्वीट के हेडर पर दो यूजर के प्रोफाइल पिक्चर्स और यूजर नेम दिखें, तो वह कोट्वीट है. ट्विटर के इस नए फीचर के जरिए लोग आपस में कोलेब करके नई ऑडियंस को अपने साथ जोड़ पाएंगे.
CoTweet कैसे काम करेगा?
किसी कॉन्टेंट पर दोनो यूजर की सहमति बनने के बाद एक यूजर कॉन्टेंट अपनी प्रोफाइल से लिखेगा और दूसरे यूजर को इनवाइट करेगा. इसके बाद जब दूसरा यूजर इनविटेशन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेगा, तो कोट्वीट दोनों यूजर्स की प्रोफाइल और उनके फॉलोअर्स के टाइमलाइन पर एक ही समय पर पोस्ट हो जाएगा. वहीं, अगर दूसरा यूजर रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देता है, तो कोट्वीट रिक्वेस्ट डिलीट हो जाएगी और कोट्वीट नहीं हो पाएगा. बता दें कि यह रिक्वेस्ट मैसेज और नोटिफिकेशन के रूप में यूजर्स को मिलेगी.
CoTweet Request किसे भेज सकते हैं?
आप ऐसे यूजर्स को ही कोट्वीट की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जो आपको फॉलो करते हों. वहीं रिक्वेस्ट भेजे जाने वाले यूजर का अकाउंट पब्लिक होना चाहिए. अगर आपको किसी ऐसे यूजर के साथ कोट्वीट करना है, जिसका अकाउंट प्राइवेट है और जिसने आपको फॉलो नहीं किया हुआ है, तो पहले उस यूजर को अपना अकाउंट पब्लिक करना होगा और आपको फॉलोबैक भी करना होगा.
Dangerous Smartphone Apps: इन खतरनाक एंड्रॉइड Apps को तुरंत स्मार्टफोन से कर दें डिलीट