X Down: सोमवार को X (पहले ट्विटर) के कई यूजर्स को बड़ी सेवा बाधा का सामना करना पड़ा. आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, भारत से लगभग 2,000, अमेरिका से 18,000, और यूके से 10,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. एलन मस्क के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब तक इस ग्लोबल आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. प्रभावित यूजर्स को ऐप खोलते समय "कुछ गलत हो गया, कृपया फिर से लोड करें" जैसा मैसेज दिखाई दे रहा था. हालांकि अब एक्स रिस्टोर हो चुका है.


बहाल हुआ सेवा






लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, लगभग दोपहर 3:45 बजे (IST) प्लेटफॉर्म की सेवाएं बहाल कर दी गईं जिससे यूजर्स दोबारा वेबसाइट और ऐप एक्सेस कर सके. भारत में इस आउटेज का असर विशेष रूप से देखने को मिला. Downdetector के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 57% यूजर्स को ऐप में समस्या आई, 34% को वेबसाइट से दिक्कत हुई और 9% को सर्वर से जुड़ी परेशानी हुई. यूके में 61% यूजर्स को ऐप में, 34% को वेबसाइट में, और 5% को सर्वर से संबंधित समस्या हुई.






भारत में आउटेज का असर थोड़ा कम था, लेकिन फिर भी 2,600 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. 80% यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे, 11% को लॉगिन में समस्या आई, और 9% को मोबाइल ऐप से परेशानी हुई.


आउटेज का पीक टाइम






आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर 3:20 बजे (IST) के आसपास आउटेज की शिकायतें तेजी से बढ़ीं और कुछ ही मिनटों में 19,000 से अधिक यूजर्स इस समस्या से प्रभावित हुए. हालांकि, X की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जिससे आउटेज के असली कारण का पता नहीं चल सका है.


यूजर्स रहे परेशान


दोपहर में जब ट्विटर डाउन हुआ तब हजारों यूजर्स को इसे एक्सेस करने में काफी परेशानी आई. कई यूजर्स ने इसे एक्स पर ही रिपोर्ट किया है. कई यूजर्स ने एक्स पर इस आउटेज की जानकारी एक्स पर पोस्ट के जरिए दी. हालांकि, भारत में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. इसके साथ ही अब ट्विटर पूरी तरह से रिस्टोर हो चुका है. लेकिन इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. साथ ही एक्स की ओर से भी कोई आधिकारीक बयान जारी नहीं किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Google की बढ़ी मुसीबत! बेचना पड़ सकता है Chrome, अमेरिकी सरकार ने की यह बड़ी मांग