Twitter Edit Button: अब सभी को फ्री में मिलेगी ट्वीट को एडिट करने की सुविधा!
Twitter Edit: एलोन मस्क ने ट्विटर ब्लू के लिए मासिक सदस्यता मूल्य को लगभग 660 रुपये में फिक्स कर दिया है.
Twitter Edit Button free: एलन मस्क ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के बिना सभी ट्विटर यूजर्स के लिए एडिट बटन उपलब्ध कराना चाहते हैं, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. टेस्ला के सीईओ, जिन्होंने हाल ही में ट्विटर के सीईओ की भूमिका ग्रहण की है, ने मंगलवार को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए हर महीने $8 (लगभग 660 रुपये) का चार्ज तय कर दिया है. साथ ही, ट्विटर की यूजर वेरिफिकेशन प्रोसेस को भी बदला गया है. वर्तमान में, एडिट सुविधा यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. एडिट ट्वीट फीचर, यूजर्स को किसी ट्वीट के प्रकाशित होने के 30 मिनट बाद तक उसमें बदलाव करने की सुविधा देता है.
प्लेटफॉर्म पर केसी न्यूटन की लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार, एलन मस्क ट्विटर पर सभी यूजर्स को बिना किसी फीस के एडिट बटन उपलब्ध कराएंगे. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे चुनिंदा देशों में टेस्टिंग के लिए ट्विटर ब्लू ग्राहकों के पास ये अत्यधिक मांग वाली सुविधा वर्तमान में उपलब्ध है.
आधे घंटे में 5 बार एडिट कर सकेंगे ट्वीट
ट्विटर का लंबे समय से एडिट ट्वीट फीचर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए पिछले महीने से शुरू हो गया है. यह टूल यूजर्स को पोस्ट किए जाने के 30 मिनट के भीतर पांच बार तक एक ट्वीट को एडिट करने की अनुमति देता है. एक एडिट ट्वीट को एडिट आइकंस के साथ देखा जा सकता है जिससे पता चलता है कि ट्वीट को एडिट किया गया है. यूजर ओरिजनल ट्वीट को एडिट हिस्ट्री और उसके बाद के चेंज के साथ भी देख सकते हैं.
एक ट्विटर ब्लू मेंबरशिप जो अन्य यूजर्स से पहले एडिट बटन समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराती है, मौजूदा समय में अमेरिका में हर महीने $ 4.99 (लगभग 400 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है, जिसे एलन मस्क ने बढ़ाकर $ 8 (लगभग 660 रुपये) कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
UPI से फेस्टिव मंथ अक्टूबर में हुआ रिकॉर्ड 12.11 ट्रिलियन रुपये का ट्रांजेक्शन, देखें डिटेल्स