Twitter Lunch Cost: जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली हैं, तब से ट्विटर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में मस्क ने कहा है कि ट्विटर के कर्मचारियों के लिए प्रति वर्ष दोपहर के भोजन की लागत अरबों में है. अभी तक ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारियों को फ्री लंच दिया जाता था, लेकिन अब खबर सामने आ रही हैं कि बहुत जल्द ट्विटर के नए बॉस अपने कर्मचारियों से लंच का पैसा वसूलने की तैयार कर रहे हैं. खबर सामने आने के बाद लोगों ने ट्विटर पर मस्क की आलोचना शुरू की. इसके बाद मस्क ने स्पष्ट किया कि दोपहर के भोजन की लागत बहुत अधिक है, और कई कर्मचारी ऑफिस नहीं आते थे, जिससे अधिकांश खाना बर्बाद हो जाता था.


पूर्व कर्मचारी का बयान


ट्विटर की एक पूर्व कर्मचारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि हर दिन हर कर्मचारी लंच के लिए 20 - 25 डॉलर खर्च करता था. उन्होंने कहा कि दफ्तर में अटेंडेंस भी 20 से 50 प्रतिशत ही रहती है, लेकिन एलन मस्क ने इस पूर्व कर्मचारी के दावों को गलत बताया है. एलन मस्क ने ट्विटर पर एक्सप्लेन करते हुए कहा कि सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के खाने के लिए कंपनी हर साल लगभग $13 मिलियन (भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 1 बिलियन) खर्च करती है


मस्क का पुराना दावा


इससे पहले एलन मस्क ने दावा किया था 12 माह के लिए प्रति लंच की लागत लगभग 400 डॉलर (लगभग 32,000 रुपये) है. इसका मतलब है कि 1 कर्मचारी पर लंच के लिए 1 साल में 32,000 रुपये का खर्चा होता है.  लंच की लागत सुन कई लोग इसे झूठ बता रहे हैं, लेकिन मस्क का दावा है कि वह तथ्यों के आधार पर बात कर रहे थे. वैसे देखा जाए तो एलन मस्क की कर्मचारियों से लंच का पैसा वसूलने की बात कोई आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि मस्क ने पहले भी खर्चों में कटौती को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. मस्क ने 50 फीसदी लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया और सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी कंपनी से निकाल दिया है.


यह भी पढ़ें-


YouTube Shorts का यह फीचर, TikTok को देगा कड़ी टक्कर