TikTok अमेरिकी ऑपरेशन्स को खरीदने में ट्विटर ने दिखाई दिलचस्पी: रिपोर्ट
ट्विटर और टिकटॉक के बीच में भले ही बात चल रही हो लेकिन यहां माइक्रोसॉफ्ट बोली लगाने के मामले में अभी भी इस रेस में आगे है. सूत्रों के मुताबिक ट्विटर के पास करीब 30 बिलियन डॉलर (23 बिलियन पाउंड) का मार्केट कैपिटलाइजेशन है.
ट्विटर इंक ने टिकटॉक के चीनी मालिक बाइटडांस से संपर्क किया है जहां अब ये कहा जा रहा है कि कंपनी वीडियो शेयरिंग एप के अमेरिकी संचालन को खरीद सकती है. इस मामले से परिचित दो लोगों ने रॉयटर्स को इस मामले की पूरी जानकारी दी.
किसी भी सौदे के लिए सबसे बड़ी चुनौती 6 अगस्त से ट्रम्प प्रशासन का कार्यकारी आदेश है, जो टिकटॉक मूल कंपनी बाइटडांस को अमेरिका में लेनदेन को संभालने से रोकता है. आदेश 45 दिनों के भीतर प्रभावी होता है. प्रशासन चीनी स्वामित्व वाले एप को एक संभावित सुरक्षा खतरा मानता है, बावजूद इसके बाइटडांस या टिकटॉक ने कभी भी अमेरिकियों के डेटा को चीनी सरकार के साथ साझा किया है. इसका अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है. टिकटॉक ने कहा है कि वह ट्रम्प प्रशासन के आदेश को चुनौती देने की योजना बना रहा है.
ट्विटर और टिकटॉक के बीच में भले ही बात चल रही हो लेकिन यहां माइक्रोसॉफ्ट बोली लगाने के मामले में अभी भी इस रेस में आगे है. सूत्रों के मुताबिक ट्विटर के पास करीब 30 बिलियन डॉलर (23 बिलियन पाउंड) का मार्केट कैपिटलाइजेशन है, जो टिकटॉक की एसेट्स के वैल्यूएशन के बराबर है.
इसी हफ्ते ट्रंप ने चीनी आधारित मालिकों के साथ ट्रांजैक्शन पर रोक लगाने को लेकर खुलासा किया. इसमें वीचैट और टिकटॉक एप शामिल हैं जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ा है. ट्रंप ने ये भी कहा था कि वो इस हफ्ते टिकटॉक अमेरिकी ऑपरेशन्स खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के प्रयासों का समर्थन करेंगे. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि वो 15 सितंबर को इन एप्स को बैन कर देंगे.
Microsoft ने 2 अगस्त के ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसके सीईओ सत्या नडेला ने राष्ट्रपति ट्रम्प से संभावित टिकटॉक अधिग्रहण के बारे में बात की थी, जिसमें यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूज़ीलैंड में टिकटॉक संचालन शामिल होंगे. Microsoft ने कहा कि उसे 15 सितंबर तक अपनी बातचीत की उम्मीद है.