Twitter ने नहीं किया बिल पेमेंट, चार देशों में अब मुकदमे का कर रहा सामना
पिछले महीने रिपोर्ट सामने आई थी कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने गूगल क्लाउड बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है.
एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर (Twitter) को लंदन, डबलिन, सिडनी और सिंगापुर में स्थित ऑफिस के लिए सर्विस का भुगतान न करने पर मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी फैसिलिटेट पिछले साल अक्टूबर में कथित बकाया भुगतान के लिए तीन बिजनेसों में 1 मिलियन डॉलर से अधिक भुगतान की मांग कर रही है, जब एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था.
कहां कितना है बकाया
खबर के मुताबिक, मामले के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, फैसिलिटेट ने ट्विटर के लंदन और डबलिन ऑफिस और सिंगापुर में एक ऑफिस फिट-आउट में सेंसर इंस्टालेशन की पेशकश की. इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में ट्विटर के सिडनी ऑफिस को बंद कर दिया और इसके कॉन्टेंट्स को अस्थायी रूप से स्टोर किया. रिपोर्ट में कहा गया है, कंपनी का दावा है कि उस पर क्रमशः 203 पाउंड,115, 546, 596 सिंगापुर डॉलर और 61,318 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर बकाया है.
मामले की रिपोर्ट सबसे पहले एनसीए न्यूजवायर ने की
पिछले महीने में उत्तरी कैलिफोर्निया की अमेरिकी जिला अदालत में दायर इस मामले की रिपोर्ट सबसे पहले एनसीए न्यूजवायर ने की थी. फर्म ने दावा किया कि मस्क के ट्विटर (Twitter) पर कब्जा करने के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बिल का भुगतान नहीं करने का फैसला किया. फैसिलिटेट लागत और क्षति की मांग कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ने अभी तक बचाव याचिका दाखिल नहीं की है. अदालती दाखिलों में, फैसिलिटेट ने कहा कि मस्क के कंट्रोल के बाद से ट्विटर पर मुकदमा करने वाली वह एकमात्र कंपनी नहीं है.
मस्क के मॉडरेशन फैसलों से संकट पैदा हो गई
फर्म के मुताबिक, मस्क (Elon musk) के मॉडरेशन फैसलों के चलते विज्ञापनदाता अलग-थलग पड़ गए और कंपनी के लिए वित्तीय संकट पैदा हो गई. फर्म ने कहा, ट्विटर (Twitter) ने अपने कुछ कार्यालयों का किराया देना बंद कर दिया और कई विक्रेताओं को भुगतान करना बंद कर दिया, जिनकी सेवाएं वह अभी भी इस्तेमाल कर रहा था. ट्विटर ने भी कई कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए और उन लोगों को भुगतान करना बंद कर दिया, जिन पर उसका पैसा बकाया है. इस बीच, पिछले महीने रिपोर्ट सामने आई थी कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने गूगल क्लाउड बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, बाद में, ट्विटर के सीईओ लिंडा याकारिनो ने 30 जून की कॉन्ट्रैक्ट डेडलाइन से पहले अपने बिलों का भुगतान न करने पर गूगल क्लाउड के साथ तनावपूर्ण संबंधों को सुलझा लिया.
यह भी पढ़ें
मार्केट में छाने आया Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 Flip, कीमत फीचर्स और सबकुछ यहां जान लीजिए