Twitter में नए मालिक एलन मस्क का खौफ, नौकरी बचाने के लिए ऑफिस में सो रहे कर्मचारी
Twitter tight deadlines: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के कंपनी संभालने के कुछ ही दिनों बाद एक कर्मचारी ने ऑफिस में फर्श पर सोती एक महिला कर्मचारी की फोटो ट्विट की है.
Twitter Elon Musk: एक ट्विटर कर्मचारी ने एलन मस्क द्वारा निर्धारित समय सीमा को पूरा करने के लिए ओवरटाइम लगाने के बाद, कार्यालय में फर्श पर सोते हुए अपने बॉस की एक तस्वीर शेयर की है. 51 साल के मस्क के 44 अरब डॉलर के सौदे में सोशल मीडिया कंपनी को टेकओवर करने के एक हफ्ते बाद ही यह तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है.
ट्विटर स्पेस के प्रोडक्ट मैनेजर इवान जोन्स ने कार्यालय के फर्श पर सो रहीं अपनी बॉस की एक फोटो ट्वीट की है. फोटो में ट्विटर पर प्रोडक्ट मैनेजमेंट की निदेशक एस्तेर क्रॉफर्ड को स्लीपिंग बैग में लपेटा हुआ सोता हुआ दिखाया गया है. इवान जोन्स ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, जब आपको ट्विटर पर अपने बॉस से कुछ चाहिए. क्रॉफर्ड ने फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा: "जब आपकी टीम चौबीसों घंटे काम कर रही हो, तो कभी-कभी आप #SleepWhereYouWork."
यह तस्वीर कब और कहां की है, यह स्पष्ट नहीं है. जबकि जोन्स के ट्विटर बायो में कहा गया है कि वह न्यूयॉर्क में स्थित है, क्रॉफर्ड का कहना है कि वह लॉस एंजिल्स में स्थित है. बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, ट्विटर पर कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे हैं क्योंकि मस्क ने प्रमुख प्रोजेक्ट पर सख्त समय सीमा तय की है.
ट्विटर के नई वेरिफिकेशन सिस्टम पर काम कर रही टीम, जो पिछले कुछ दिनों में सुर्खियों में रही है को कथित तौर पर बताया गया था कि उन्हें डेडलाइन में काम को पूरा करने के लिए 24/7 काम करना पड़ सकता है.
बिना छुट्टी के सातों दिन 12 घंटे काम करने का आदेश
सीएनबीसी ने कुछ इसी तरह की रिपोर्ट्स दी हैं, ट्विटर पर मैनेजरों को मस्क की डेडलाइन को पूरा करने के लिए सप्ताह में सात दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये निर्देश ओवरटाइम वेतन, टाइम-ऑफ या नौकरी की सुरक्षा की चर्चा के बिना दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-