Twitter News: ट्विटर ने एक बग का खुलासा किया है जो पासवर्ड रीसेट के बाद भी कई डिवाइसेज में खातों को लॉग इन रहने की इजाजत देता था. इस बग के कारण यूजर्स का डेटा हैकिंग के जोखिम में पड़ जाता था. कंपनी ने कहा कि उसने उस बग को ठीक कर दिया है जो किसी खाते का पासवर्ड रीसेट होने के बाद एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस पर सभी खुले खातों को बंद नहीं करने देता था. 


माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक बयान में कहा, यदि आपने एक डिवाइस पर अपना पासवर्ड बदल दिया है, लेकिन फिर भी किसी अन्य डिवाइस पर अगर आपका अकाउंट खुला हुआ था, तो वह अकाउंट बंद नहीं हो सकता था. ट्विटर को इस बग के बारे में तब पता चला था जब उसने पिछले साल पावर पासवर्ड रीसेट करने वाले सिस्टम में बदलाव किया था. 


ट्विटर पर लगे थे गंभीर आरोप


ट्विटर ने कहा कि उसने सीधे उन लोगों को सूचित किया है जो इस बग से प्रभावित हो सकते थे, उन्हें सभी डिवाइसेज पर खुले खातों को लॉग आउट करके फिर से लॉग इन करने के लिए कहा गया. कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने लोग प्रभावित हुए हैं. यह घटना तब हुई जब ट्विटर पर उनके पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर ने गंभीर आरोप लगाए थे. पीटर ने आरोप लगाए थे कि कंपनी ने यूजर्स की सुरक्षा से समझौता किया था. इस बग की जानकारी होने के वाबजूद इस बग के बारे में जानकारी को कंपनी ने छुपाकर रखा.


ये भी पढ़ें-


Instagram Down: दुनिया भर में डाउन हुआ Instagram, तो Twitter पर आई गई मीम्स की बाढ़


New Telecom Bill: अब फ्री नहीं रह जाएगी Whatsapp कॉलिंग! समझें नए टेलीकॉम बिल के मायने


Amazon Great Indian Festival: ये है पहला मल्टीकलर स्क्रीन वाला फोन, जानिये इस रंग बदलने वाले फोन में क्या है खास