Elon Musk on Twitter: ट्विटर पर फ़ॉलोअर्स की उठापटक जारी, जस्टिन बीबर को पीछे कर आगे बढ़े एलन मस्क
एलन मस्क के फ़ॉलोअर्स में लगभग 57 लाख फ़ॉलोअर्स की बढ़ोतरी हुई है. जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ-साथ जस्टिन बीबर और कैटी पेरी के फ़ॉलोअर्स की संख्या में कमी देखने को मिली है.
Elon Musk Followers: एलन मस्क के ट्विटर के नए मुखिया बनने के बाद से इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट में भारी उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ ट्विटर के नए मुखिया एलन मस्क के फ़ॉलोअर्स में बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी तरफ कई जानी-मानी हस्तियों के फ़ॉलोअर्स में गिरावट देखी जा रही है. आइये आपको बताते हैं किसके कितने फ़ॉलोअर्स घटे या बढ़े.
मस्क ने जस्टिन बीबर को पीछे छोड़ा
जब से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तबसे ही मस्क ट्विटर में बड़े-बड़े बदलाव करने में लगे हुए हैं. इसमें एक फैसला ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर का सब्सक्रिप्शन चार्ज भी शामिल है. इसके साथ ही मस्क ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से एक्टिव भी हैं. ट्विटर के सीईओ बनने के बाद से उनके फॉलोअर्स में भी जबरदस्त बढ़ोतरी जारी है और अब वह फ़ॉलोअर्स के मामले में कई फेमस सिलेब्रिटीज से आगे निकल गए हैं. उन्होंने 11.3 करोड़ फॉलोअर्स वाले सिंगर जस्टिन बीबर को भी पीछे छोड़ दिया है.
सबसे ज्यादा फॉलोअर्स ओबामा के पास
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्विटर पर 11.41 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं, लेकिन अब मस्क, ओबामा के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए और दूसरे नंबर पर रहने वाले जस्टिन बीबर, अब तीसरे नबंर पर हैं. जबसे एलन मस्क ने ट्विटर को ख़रीदा है, तब से लगातार उनके फ़ॉलोअर्स में वृद्धि जारी है, तो दूसरी तरफ ट्विटर पर 13.34 करोड़ फॉलोअर्स के साथ टॉप पर मौजूद बराक ओबामा के फॉलोअर्स में लगभग 38,000 हजार की कमी हुई है. इसके बाद जस्टिन बीबर तीसरे और कैटी पेरी चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
एलन मस्क के फ़ॉलोअर्स में बढ़ोतरी
रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने के दौरान ट्विटर के मालिक एलन मस्क के फ़ॉलोअर्स में लगभग 57 लाख फ़ॉलोअर्स की बढ़ोतरी हुई है. इसी दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ-साथ जस्टिन बीबर और कैटी पेरी के फ़ॉलोअर्स की संख्या में कमी देखने को मिली है.