दुनियाभर में कंप्यूटर और सोशल मीडिया के जमाने में ट्विटर आज लोगों की जरूरत है. Twitter जल्द एक खास सुविधा लोगों के लिए लाने जा रहा है. जिसके जरिए लोगों को अपने ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. ट्विटर का कहना है कि वो पिछले साल से ही इस एडिट फीचर को लेकर काम कर रहा है. ट्विटर इंक ने मंगलवार को कहा कि वह पिछले साल से एडिट बटन पर काम कर रहा है और आने वाले महीनों में चुनिंदा ट्विटर ब्लू सदस्यों के साथ इस फीचर का परीक्षण करेगा.


ट्विटर में एडिट बटन की मिलेगी सुविधा?


बता दें कि सोमवार को एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी का खुलासा किया और लंबे समय से प्रतीक्षित फीचर की सुविधा देने को लेकर वोटिंग शुरू की. इसी के साथ एलन मस्क ट्विटर के अब सबसे बड़े हिस्सेदार भी बन गए हैं. Twitter में हिस्सादारी खरीदने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया. इस पोल में उन्होंने लोगों से इस बात को लेकर राय मांगी है कि ट्विटर में एडिट बटन मिलना चाहिए या नहीं? वहीं ट्विटर पर इस पोल को रीट्वीट करते हुए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि इस पोल को लेकर अपनी राय काफी सोच समझकर करें क्योंकि इस पोल के नतीजे काफ अहम होंगे.






एडिट बटन फीचर के लिए यूजर्स कर रहे हैं मांग


ट्विटर के Consumer प्रोडक्ट्स के प्रमुख जे. सुलिवन के अनुसार पिछले कुछ सालों से Twitter के उपयोगकर्ता जिस एक फीचर की सबसे अधिक मांग कर रहे थे, वो ट्वीट को एडिट करने की सुविधा देने की मांग थी. आने वाले कुछ महीनों में चुनिंदा ट्विटर ब्लू मेंबर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर सकता है. Twitter Blue एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसे ट्विटर ने पिछले साल जून में कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया था. बाद में नवंबर 2021 में अमेरिका और न्यूजीलैंड में भी इसका विस्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें:


क्या है टाटा की आने वाली Tata Neu ऐप, ये रही सुपर ऐप की पूरी जानकारी


खतरों का खिलाड़ी बनने के शौकीन शख्स ने मगरमच्छ के ऊपर बैठ किया डांस, रोंगटे खड़े कर देगा Video