Twitter Internal Source Code Leaked: आज जितने भी ऐप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर हम यूज करते हैं इन्हें कोडिंग की मदद से डेवलपर बनाते हैं. यदि इंटरनल कोड किसी को पता लग जाए तो इन सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर लोगों के डाटा के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि ये बात हम आपको क्यों बता रहे हैं? दरअसल, ट्विटर का इंटरनल सोर्स कोड Github नाम के एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया था. जानकारी के मुताबिक, 1 महीने से भी ज्यादा समय तक कोड्स इस प्लेटफार्म पर थे. जैसे ही कंपनी को इस बारे में पता लगा तो कंपनी ने कॉपीराइट नोटिस डालकर इन कोड्स को प्लेटफार्म से डिलीट करवाया. चिंता की बात ये है कि इतने लंबे समय तक सोर्स कोड का दूसरे प्लेटफार्म पर रहना कई लोगों के डेटा के साथ खिलवाड़ हो सकता है.
ट्विटर ने इस विषय में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से ये आग्रह किया है कि Github उस यूजर का नाम कंपनी को बताएं जिसने कंपनी के सोर्स कोड नियम का उल्लंघन करते हुए प्लेटफार्म पर अपलोड किए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये कोड "FreeSpeechEnthusiast" नाम के एक यूजर के द्वारा पोस्ट किए गए थे जिसका संबंध ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के साथ बताया जा रहा है.
सोर्स कोड लीक होने से क्या है परेशानी
दरअसल, दिक्कत ये है कि यदि किसी भी कंपनियां या ऐप का इंटरनल सोर्स कोड पब्लिक डोमेन में आ जाता है तो हैकर्स या कोई भी व्यक्ति इस सोर्स कोड को बदल सकता है या ऐप की प्राइवेसी या रूल्स एंड रेगुलेशन के खिलाफ जाकर काम कर सकता है. यानी लोगों का डाटा कॉम्प्रोमाइज हो सकता है.
खुद एलन मस्क कह चुके हैं ओपन सोर्स कोड की बात
इधर दूसरी तरफ, एलन मस्क खुद एक ट्वीट के जरिए ये बात कह चुके हैं कि कंपनी रिकमेंड किए जाने वाले ट्वीट्स के सोर्स कोड को 30 मार्च को ओपन करेगी ताकि रिकमेंड किए जाने वाले ट्वीट्स के एल्गोरिदम में अच्छे बदलाव किए जा सके. मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर के इंटरनल कोड काफी जटिल हैं और इन्हें समझने में मुश्किल हो रही है. ऐसे में ओपन सोर्स पर कोड को रखने से इनमें सही बदलाव किए जा सकते हैं. एलन मस्क ने ये भी कहा कि इस कदम से यूजर्स का ट्रस्ट कंपनी पर बढ़ेगा.
मस्क के ट्वीट पर बोले साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, Brett Callow ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि इंटरनल कोड की पब्लिक पोस्टिंग करना चिंता का विषय है क्योंकि इससे लोगों के डाटा के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इंटरनल कोड लीक न हो इसके लिए जरूरी है कि कंपनी के अंदर का माहौल अच्छा हो. दरअसल, कहा जा रहा है कि कंपनी का इंटरनल कोड ट्विटर के ही किसी पुराने कर्मचारी ने लीक किया था.
यह भी पढ़ें: आप भी चाहते हैं कि आपको फोन जल्दी फुल चार्ज हो जाए... तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं