माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) जल्द नया प्राइवेसी फीचर लेकर आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खास फीचर की मदद से यूजर्स को पुराने ट्वीट को आर्काइव करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए यूजर्स के पास 30 दिन, 60 दिन या फिर 90 दिन का समय होगा. साथ ही ट्विटर अपने यूजर्स को ये सुविधा भी देगा, जिससे यूजर्स ट्वीट की लिमिट तय कर सकेंगे, मसलन कौन सा ट्वीट यूजर्स देख सकें और कैसे बिना ब्लॉक किए फॉलोअर को रिमूव कर सकेंगे.


यूजर्स को एंगेज करना मकसद
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर सोशल प्राइवेसी के तौर पर लाया जा रहा है, जिसका मकसद ट्विटर पर यूजर्स को एंगेज करना है. ट्विटर पर कुछ यूजर्स को ये भी नहीं पता होता कि उनका अकाउंट पब्लिक है या फिर प्राइवेट है. पिछले दिनों पता चला है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर गलत कंटेंट को सलेक्ट कर सकेंगे. इसके जरिए ट्विटर अपने प्लैटफॉर्म में भ्रामक जानकारियों पर लगाम लगाना चाहता है. 


वेरिफिकेशन प्रोग्राम हुआ बंद
Twitter ने अपने अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम पर फिलहाल रोक लगा दी है. कंपनी के मुताबिक उन्हें अभी अपने एप्लिकेशन और रिव्यू प्रोसेस में इंप्रूवमेंट करना है. ट्विटर ने हाल ही में ये स्वीकार्य किया था कि कंपनी ने कुछ अकाउंट्स को स्थायी तौर पर सस्पेंड किया है, जिसे उसने गलती से वेरिफाईड अकाउंट बता दिया था.  


7 दिन के लिए ब्लॉक होगा अकाउंट
Twitter के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर गंदी भाषा में कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये नया सेफ्टी फीचर फिलहाल iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म  के चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया गया है, वहीं उम्मीद है कि जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. दरअसल ट्विटर एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके आने के बाद अगर कोई गलत भाषा का इस्तेमाल करता है तो उसका अकाउंट सात दिन तक ब्लॉक हो सकता है. सेफ्टी मोड के नाम से आने वाले इस फीचर का मकसद ट्विटर इस्तेमाल की जाने वाली गाली-गलौज पर लगाम लगाना है.


ये भी पढ़ें


Twitter पर अब गाली-गलौज करना पड़ेगा मंहगा, 7 दिन तक ब्लॉक हो सकता है अकाउंट


WhatsApp Tips: आपकी व्हाट्सऐप चैट पर तो नहीं है किसी तीसरे शख्स की नजर, इस आसान ट्रिक से लगाएं पता