Twitter पर फ्री में लोगों को मिल रहा ब्लू टिक, मृत लोगों के आकउंट पर भी वापस आया चेकमार्क
Blue Tick: ट्विटर में फ्री वाला ब्लू टिक वापस लौट आया है. कई सेलब्स और अन्य लोगों को कंपनी ने फ्री वाला ब्लू टिक वापस दे दिया है. जिन लोगों को ब्लू टिक वापस मिला है उनके प्रोफाइल में एक खास बात है.
Twitter Blue Tick Return: ट्विटर पर फ्री वाला ब्लू टिक वापस आ गया है. कई लोगों को कंपनी ने उनका लिगेसी चेकमार्क वापस लौटा दिया है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई और टेनिस पाल्येर Andy Murray आदि शामिल हैं. पहले इस वापस आए ब्लू टिक को कोई ग्लिच बताया जा रहा था. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि कंपनी ऐसे सभी लोगों को ब्लू टिक वापस दे रही है जिनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं.
My blue tick has reappeared 🤔🤔🤔
— Andy Murray (@andy_murray) April 23, 2023
For free… some game
Woah! Dunno how but the blue tick is back. I’m Priyanka again! 😜
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 23, 2023
I don’t know what happened but I’m happy to have my blue tick back so everyone knows I am still Malala 🌝
— Malala Yousafzai (@Malala) April 22, 2023
Bro why do I have this check mark when I don’t even have Twitter blue 😅 pic.twitter.com/REPePcKBwH
— Kyo 👺 (@kyogaitv) April 20, 2023
ये हैरान करने वाली बात
दरअसल, हैरानी की बात ये है कि ऐसे लोगों को भी ब्लू टिक वापस मिला गया है जो कई साल पहले मर चुके हैं. इसमें Sushant Singh Rajput, Sidharth Shukla, Anthony Bourdain, Chadwick Boseman और Kobe Bryant जैसे नाम शामिल हैं. जब हमने व्यक्तिगत तौर पर ये चेक किया तो वाकई में इन अकाउंट पर ब्लू टिक लगा हुआ था और वही मैसेज लिखा हुआ था जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने पर लिखा आता है. अब ये हैरानी कि बात है कि कैसे किसी मरे हुए व्यक्ति के अकाउंट से वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट चली गई. ऐसा भी हो सकता है कि कोई इन एकाउंट्स को ऑपरेट कर रहा हो.
21 अप्रैल को हटा दिए थे फ्री वाले ब्लू टिक
एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने 21 अप्रैल की देर शाम प्लेटफार्म से सभी लिगेसी चेकमार्क यानि फ्री वाले ब्लू टिक हटा दिए थे. इसके चलते कई दिग्गज नेताओं, एक्टर और एथिलीट आदि के अकाउंट से ब्लू टिक हटा गया था. अब ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए नोटेबल होना जरुरी नहीं है. अब कोई भी व्यक्ति पैसे और नियमो का पालन कर के ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकता है. भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को हर महीने 900 रुपये के चार्ज भरना होता है.
यह भी पढ़ें; Google Bard अब आपके लिए लिखेगा कोड, तैयार करेगा सॉफ्टवेयर और गलती भी बताएगा