अगर आप सोशल मीडिया साइट Twitter पर लाइव स्ट्रीमिंग एप Periscope का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही ये एप बंद होना वाला है. ट्विटर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि बहुत कम लोग ही अब Periscope का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में इस एप पर मेहनत करना बेकार है. Periscope को मार्च 2021 तक एपल के एप स्टोर से हटा दिया जाएगा. आपको बता दें कि ट्विटर ने साल 2015 में Periscope एप को खरीदा था.


ट्विटर ने एक ब्लॉग में कहा है कि Periscope को मेंनटेन करना अब मुश्किल हो रहा है,  क्योंकि इसका इस्तेमाल ना के बराबर रह गया है. ट्विटर ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में Periscope का इस्तेमाल बहुत कम हुआ है. ऐसे में इस प्लेटफॉर्म को छोड़ना एक सही फैसला है.


बता दें मार्च 2021 में इसे एप से हटा दिया जाएगा, हालांकि Periscope के जरिए जो लाइव स्ट्रीमिंग हुई है, वो मौजूद रहेंगी आप चाहें तो इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं. वहीं लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए आप ट्विटर के लाइव फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.


वहीं ट्विटर ने 2020 के बेस्ट ट्वीट और हैशटैग के बारे में भी जानकारी दी है जिसमें #covid19 को 2020 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड और उनके नाम का हैशटैग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद हाथरस कांड और अनुष्का शर्मा की प्रेग्रेंसी सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले ट्वीट बने.