Twitter Rolls Out Official Label: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की दुनिया में टॉप थ्री में शुमार ट्विटर (Twitter) की तरफ से फिर अहम बदलाव किया गया है. पिछले कुछ समय से एक के बाद एक बदलाव होने के बाद फिर से नया फीचर जारी किया गया है. ट्विटर की तरफ से लेऑफ और फीचर्स में बदलावों के बीच एक नया फीचर जारी किया गया है. ट्विटर की तरफ से जारी किया गया यह फीचर सबके लिए नहीं है, इस खास फीचर को कुछ ही खास अकाउंट्स को दिया जएगा. अब ब्लू टिक से भी अधिक अकाउंट्स को एक बड़ी और बेहतर पहचान मिलेगी.
'ब्लू टिक' से भी आगे का फीचर हुआ जारी
ट्विटर ने अहम बदलाव करते हुए 'ब्लू टिक' से भी आगे का फीचर जारी कर दिया है. ट्विटर के सीईओ (CEO) ने बताया कि उनकी तरफ से जारी किया गया खास फीचर बस कुछ खास अकाउंट्स के लिए ही जारी किया जा रहा है. 'ब्लू टिक' से भी ऊपर अब इस नए फीचर से ट्विटर के 'हाई प्रोफाइल' अकाउंट्स को एक अलग और खास पहचान मिलेगी. कम्पनी की तरफ से जारी किए गए नए फीचर में खास यूजर्स को उनकी प्रोफाइल में एक ग्रे पट्टी पर 'ऑफिशियल' (Official) लिखा हुआ लेबल मिल जाएगा.
ये अकाउंट्स होंगे नए 'लेबल' की रेंज में
ट्विटर की तरफ से अहम बदलाव करते नए फीचर्स में'ब्लू टिक' से ऊपर का एक फीचर तैयार किया गया है. यह हर व्यक्ति को नहीं दिया जाएगा. बस इसमें कुछ खास लोगों को ही यह सुविधा दी जाएगी. इस नए फीचर्स के लेबल को वेरीफिकेशन वाले 'ब्लू टिक' की तरह खरीदा नहीं जा सकेगा. इस संबंध में कम्पनी तरफ से यह कहा गय है कि इस खास फीचर के लेबल को प्राप्त करने के लिए सरकारी अकाउंट्स, मीडिया आउटलेट्स, कमर्शियल कंपनी, बिजनेस पार्टनर्स, पब्लिशर्स और कुछ बड़ी हस्तियों के अकाउंट्स में से ही चुनाव किया जाएगा. बता दें, कि कम्पनी की तरफ से जारी किया गया यह फीचर पेड नहीं है, लेकिन अगर आप चाहें तो मासिक शुल्क देकर अपने अकाउंट को 'ब्लू टिक' वेरीफिकेशन जरूर करवा सकते हैं.