ट्विटर (Twitter) पर क्रिएटर्स के लिए राहत भरी खबर है. ट्विटर ने क्रिएटर्स को पेमेंट करने की शुरुआत कर दी है. इसके लिए कंपनी ने ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है. इसकी जानकारी कंपनी ने खुद ट्वीट कर दी है. सोशल-मीडिया कंपनी ने कहा कि यह प्रोग्राम लोगों को सीधे ट्विटर पर पैसे कमाने में मदद करने के उनकी कोशिशों का हिस्सा है. यह कार्यक्रम अभी क्रिएटर्स (Twitter Creators) के शुरुआती समूह के लिए शुरू किया जा रहा है और इस महीने के आखिर में इसका विस्तार किया जाएगा.



एलिजिबल क्रिएटर्स को दी गई है जानकारी


खबर के मुताबिक, सभी एलिजिबल क्रिएटर्स (Twitter Creators) को पहले ही ऐप पर और ईमेल के जरिये जानकारी दी जा चुकी है कि उन्हें पहले पेमेंट के तौर पर कितना पैसा मिलेगा. इसके अलावा, साथ ही एक टाइम लिमिट भी दी गई है कि वे अपने अकाउंट्स में पैसे कब शो होने की उम्मीद कर सकते हैं.


एलिजिबल होने की शर्त


सबसे पहले आपको ट्वि ब्लू या वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा
पिछले 3 महीनों में हर महीने अपनी पोस्ट पर कम से कम 50 लाख इंप्रेशन हासिल करना होता है
निर्माता मुद्रीकरण मानकों (Creator Monetization Standards) के लिए मानव ह्यूमन रिव्यू पास करना होता है.


कंपनी के लिए चुनौती बन गई थ्रेड्स


ट्विटर से ऐड्स रेवेन्यू पेमेंट कंपनी के लिए चुनौती बन गई, क्योंकि मेटा (meta) ने हाल में नए थ्रेड्स ऐप को ट्विटर (Twitter) के कॉम्पिटीटर के तौर पर पेश कर दिया है. कई लोगों ने थ्रेड्स ऐप को ट्विटर किलर बताया है. थ्रेड्स ने इसी हफ्ते के शुरू में अपने पहले 10 करोड़ यूजर्स जोड़े. यह इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऐप बन गया. हालांकि ट्विटर ने मेटा की इस पहल को नकल करार दिया. यहां तक कि ट्विटर मेटा पर मुकदमा करने की धमकी दी.


यह भी पढ़ें


Tesla भी बनाएगी स्मार्टफोन! फैंस ने की एलन मस्क से अपील, जानें क्या मिली लोगों से प्रतिक्रिया