Twitter: ट्विटर के मालिक के हाथों में जाने के बाद से भारी उथल-पुथल मची है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है और अब एलन मस्क ने जिन कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर का रास्ता दिखाया था, वो कोर्ट भी जाने लगे हैं. जिससे ट्विटर की मुश्किलें घटने की बजाय और बढ़ सकती हैं. आइये आपको बताते हैं क्या है मामला.


मेल का नहीं दिया था जबाव


ट्विटर की ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट Sinead McSweeney ने 16 नवंबर को, कंपनी की तरफ से आये मेल का जबाव नहीं दिया था. जिसमें उन्हें कंपनी की नई सेवा शर्तों पर काम करने के लिए कहा गया था. जो लोग कंपनी में काम करना चाहते हैं, उन्हें हां में जबाव देना था, लेकिन Sinead McSweeney ने इस मेल में दिए गए कुछ बिंदुओं पर कंफ्यूजन होने के चलते का कोई जबाव नहीं दिया. लेकिन ट्विटर ने इस इस्तीफ़ा मानते हुए, वापस Sinead McSweeney को 18 नवंबर को फिर से एक मेल किया जिसमें इसे उनका स्वेच्छिक इस्तीफा मानकर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.


कोर्ट ने ट्विटर को कर्मचारी को कंपनी का हिस्सा मानने को कहा


कोर्ट ने Sinead McSweeney का पक्ष सुनने और ये जानने के बाद की वह एक विधवा और और एक मां भी हैं. ट्विटर को इस कर्मचारी को कंपनी का हिस्सा मानने के लिए कहा है. साथ उन्हें ट्विटर के साथ फिर से काम करने के लिए बातचीत करने को कहा है. हालांकि ये मामला इसी हफ्ते फिर से कोर्ट में जायेगा.


खबर के मुताबिक Sinead McSweeney ट्विटर के साथ कंपनी के नियमों के मुताबिक काम करने को तैयार हैं. लेकिन नौकरी की अनिश्चितता को लेकर नहीं साथ ही उन्होंने ट्विटर एलन मस्क पर कंपनी को गैर पारम्परिक तरीके से चलाने का आरोप लगाने के साथ ही कभी भी कर्मचारियों को निकलने और वापस बुलाने के तरीके को भी गलत बताया.


यह भी पढ़ें - Infinix Hot 20 भारत में 120Hz के साथ लॉन्च, सैमसंग और शाओमी के स्मार्टफोन में पहले से है यह सुविधा