Twitter: आज से नहीं दिखेंगे फ्री वाले ब्लू टिक, कंपनी ने जारी किया ये अपडेट
Twitter Blue Tick: ट्विटर पर आज से फ्री वाले ब्लू टिक दिखने बंद हो जाएंगे. कंपनी ने इसको लेकर एक नया अपडेट जारी किया है.
Twitter Legacy checkmarks: ट्विटर पर अगर आपको फ्री में ब्लू चेकमार्क पहले मिला हुआ था तो आज के बाद ये चेकमार्क दिखना बंद हो जाएगा. कंपनी आज से सभी अकाउंट से फ्री वाले ब्लू टिक हटा रही है. ट्विटर वेरिफाइड ने एक लेटेस्ट ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद ट्विटर पर ब्लू टिक बनाएं रखने के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी होगा. दरअसल, ट्विटर पिछले महीने इस बात का ऐलान कर चुका था कि कंपनी 1 अप्रैल के बाद से फ्री वाले ब्लू टिक प्लेटफार्म से हटा रही है. लेकिन कंपनी के अल्गोरिदम (ट्विटर के इंटरनल कोड) में एकाएक इतने अकाउंट से ब्लू चेकमार्क को हटाने के लिए कोई कोड या तरीका नहीं था.
Tomorrow, 4/20, we are removing legacy verified checkmarks. To remain verified on Twitter, individuals can sign up for Twitter Blue here: https://t.co/gzpCcwOXAX
— Twitter Verified (@verified) April 19, 2023
Organizations can sign up for Verified Organizations here: https://t.co/YtPVNYypHU
इस बात का ऐलान करने के बावजूद आज तक कई लोगों के अकाउंट पर फ्री वाला ब्लू चेकमार्क बना हुआ था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि कंपनी ने अपने अल्गोरिदम में बदलाव कर लिया है और अब सभी के अकाउंट से फ्री वाला ब्लू टिक हटाया जा रहा है. यानि अब अगर ट्विटर पर आपको ब्लू टिक चाहिए तो हर महीने कंपनी को आपको 650 रुपये (वेब) और 900 रुपये एंड्रॉयड और IOS डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे.
ट्विटर ब्लू में मिलती हैं ये सुविधाएं
आम यूजर के मुकाबले ट्विटर ब्लू यूजर को कई सुविधाएं मिलती हैं. इसमें ट्वीट को अनडू, एडिट, एचडी वीडियो अपलोड, ट्वीट बुकमार्क, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA आदि शामिल है. ट्विटर ब्लू की सर्विस अब दुनियाभर में शुरु हो गई है.
कंपनियों के लिए भी शुरु हुआ वेरिफिकेशन प्रोग्राम
ट्विटर ने कंपनियों और बिजनेस के लिए भी वेरिफिकेशन प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसके लिए कंपनियों को हर महीने ट्विटर को 82,000 रुपये देने होंगे. कंपनी चाहें तो अपने कर्मचारियों के अकाउंट भी अपने साथ अफिलिएट करा सकती है. इसके लिए कंपनी को 50 डॉलर का भुगतान अतरिक्त हर अकाउंट के लिए करना होगा. ऐसा करने पर कर्मचारी के प्रोफाइल में कम्पनी की प्रोफाइल फोटो भी उसके नाम के बाद नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी खुला Apple Store, पढ़िए इससे क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं