Twitter की छठी CEO हैं Linda Yaccarino, अब तक इन 5 लोगों ने संभाली कुर्सी
Twitter Update: एलन मस्क ने एक ट्वीट कर बताया कि ट्विटर को अगले 6 हफ्तों में नया सीईओ मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये लिंडा याकारिनो को सकती हैं.
Twitter New CEO: एलन मस्क ने एक ट्ववीट कर फिर सनसनी मचा दी है और बताया कि अगले 6 हफ्तों में कंपनी को नया सीईओ मिल सकता है. मस्क ने नए सीईओ का नाम भी रिवील कर दिया है. अब ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो हैं. लिंडा याकारिनो एनबीसी यूनिवर्सल के साथ पिछले 20 सालों से जुड़ी हुई हैं और मीडिया और एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में उनकी कमांड अच्छी बताई जाती है. लिंडा याकारिनो ट्विटर की छठी सीईओ बन चुकी हैं.
अब तक पांच अलग-अलग लोगों ने संभाली सीईओ की कुर्सी
ट्विटर की स्थापना के बाद अब तक कंपनी को पांच अलग-अलग सीईओ ने संभाला है. हाल ही में पराग अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और एलन मस्क कम्पनी के सीईओ बने थे. दरअसल, ट्विटर के पहले सीईओ इवान विलियम्स थे जिन्होंने 2006 में ट्विटर की स्थापना की थी. 2 साल तक इस पद को संभालने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और 2008 में डिक कोस्टोलो ने इस पद की जिम्मेदारी ली और करीब 5 सालों तक ट्विटर के सीईओ बने रहे. 2015 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दिया और जैक डोर्सी ने फिर कंपनी की कमान संभाली.
बता दें, जैक डोर्सी 2006 से लेकर 2008 तक कंपनी के सीईओ पहले भी रह चुके थे. दोबारा जैक के पद पर आने से लोगों ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाने शुरू किए और 2022 में उन्होंने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया और तत्कालीन CTO पराग अग्रवाल को कंपनी का CEO बनाया गया. हालांकि पराग का सफर सीईओ की कुर्सी पर ज्यादा लंबा नहीं रहा और उन्हें मस्क ने कंपनी को टेकओवर करते ही कंपनी से निकाल दिया. बता दें, 2011 में पराग अग्रवाल बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ट्विटर के साथ जुड़े थे. ट्विटर पर लाइव वीडियो कॉल और 280 करेक्टर ट्वीट लिमिट लाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी.
ट्विटर पर अब फ्री में नहीं मिलता ब्लू टिक
ट्विटर पर अब ब्लू चेकमार्क पाने के लिए यूजर्स को वेब पर 650 रुपये और IOS और एंड्रॉइड पर 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होता है. ट्विटर ब्लू में आम यूजर के मुकाबले लोगों को ट्वीट को एडिट, अनडू, बुकमार्क, एचडी वीडियो अपलोड, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA आदि की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें: कम पैसों में बढ़िया स्मार्टफोन ढूंढने वालों के लिए खुशखबरी, Redmi A2 सीरीज की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म