नुकसान की भरपाई के लिए ट्विटर बेचेगा Username, अब अकाउंट के लिए लगेंगी बोलियां
कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए ट्विटर अब यूजरनेम बेचने की तैयारी कर रहा है. जी हां, अब यूजरनेम के लिए बोलियां लगेंगी. यानि नाम के लिए ऑक्शन होगा.
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर को जबसे बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपने हाथों में लिया है तब से लगातार इसमें कई बदलाव हो रहे हैं. इंटरनेट पर ट्विटर को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. 1 फरवरी से इस प्लेटफार्म पर कई बड़े बदलाव भी होने वाले हैं. एलन मस्क खुद ये बाद कह चुके हैं कि 1 फरवरी से इस प्लेटफार्म पर लोग लंबे ट्वीट कर पाएंगे. एक ओर जहां ट्विटर में लगातार बदलाव हो रहे हैं तो दूसरी तरफ ट्विटर पर आर्थिक संकट छाया हुआ है, दरअसल, कंपनी का रेवेन्यू काफी कम हो गया है जिसके चलते वह ऑफिस का रेंट नहीं दे पा रही है और कई कर्मचारियों को तो गुड-बाय भी बोल दिया गया है. इस बीच खबर सामने है कि ट्विटर अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए यूजरनेम की बिक्री करेगा. अब यूजरनेम के लिए ट्विटर पर बोलियां लगेंगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर में काम करने वाले कुछ कर्मचारी इस बारे में बातचीत कर रहे थे कि जल्द ट्विटर यूजरनेम की बिक्री करेगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है. लेकिन रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि जल्द ट्विटर ऐसा कर सकता है क्योकि उसे काफी नुकसान हो चुका है. यूजरनेम्स की बिक्री के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें इच्छुक लोग शामिल होंगे. ऑक्शन के लिए क्या फीस होगी और क्या कुछ नियम होंगे इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए ये काम जल्द कर सकती है.ऐसा संभव है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ सकती है क्योंकि एलन मस्क पिछले साल दिसंबर में ये बात कह चुके हैं कि ट्विटर से 1.5 बिलियन अकाउंट को फ्री किया जाएगा. यानी इनएक्टिव यूजरनेम को डिलीट किया जाएगा. ऐसे में हो सकता है कि इन्हें दूसरों को अलॉट किया जाएं.
Twitter will soon start freeing the name space of 1.5 billion accounts— Elon Musk (@elonmusk) December 9, 2022
कंगाल हुए एलन मस्क, छपा गिनीज बुक में नाम
इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, एलन मस्क ने नवंबर 2021 से इस साल की शुरुआत तक करीब 180 बिलियन का नुकसान झेला है. वो इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिसने इतना बड़ा नुकसान झेला है. 2021 में मस्क की नेट वर्थ करीब 320 बिलियन थी जो अब 138 बिलियन रह गई है.
यह भी पढ़ें:
सर्दी और पॉल्यूशन दोनों से छुटकारा दिलाते हैं ये होम अप्लायंस, पूरे साल आते हैं बेहद काम